Indigo Airlines: इंडिगो ने फिर बनाया रिकॉर्ड, पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का बाजार पूंजीकरण बुधवार को एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Indigo Fake Jobs: नौकरी के नाम पर की जा रही फर्जी पेशकश, कंपनी ने किया आगाह

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो का संचालन करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन का बाजार पूंजीकरण बुधवार को एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली एयरलाइन है।

बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर

बीएसई पर इंटरग्लोब एविएशन का शेयर बुधवार को 3.55 प्रतिशत बढ़कर 2,619.85 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 4.12 प्रतिशत बढ़कर 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर 2,634.25 रुपये पर भी पहुंच गया था।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी के शेयर 3.61 प्रतिशत चढ़कर 2,621.10 रुपये के भाव पर बंद हुए। शेयर मूल्य में बढ़ोतरी होने से बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 1,01,007.56 करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स पांच प्रतिशत बढ़ा

इस साल अब तक बीएसई पर इस शेयर में 30.53 प्रतिशत उछाल आ चुका है जबकि इस अवधि में सेंसेक्स पांच प्रतिशत ही बढ़ा है। इंडिगो ने अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले हफ्ते एयरबस को 500 विमानों का पक्का ऑर्डर देने की घोषणा की थी।

इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन

यह एयरबस को किसी भी एयरलाइन से मिला सबसे बड़ा ऑर्डर है। इंडिगो देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन है और अब अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन का भी विस्तार कर रही है। मई में घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 61.4 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article