Indigo A320 Neo: BOC एविएशन ने इंडिगो को 8 एयरबस A320Neo विमानों की आपूर्ति की

Indigo A320 Neo: BOC एविएशन ने इंडिगो को 8 एयरबस A320Neo विमानों की आपूर्ति की Indigo A320 Neo: BOC Aviation supplies 8 Airbus A320Neo aircraft to IndiGo

Indigo: कंपनी ने शुरू की प्राथमिकता आधार पर बोर्डिंग सुविधा, यात्रियों को लंबी कतारों से बचने में करेगी मदद...

सिंगापुर। पट्टे पर विमान देने वाली सिंगापुर स्थित वैश्विक कंपनी ‘बीओसी एविएशन लिमिटेड’ BOC Aviation ने भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी ‘इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड’ (इंडिगो) Indigo को आठ एयरबस ए320एनईओ Indigo A320 Neo विमानों की आपूर्ति की है।आठ एयरबस ए320एनईओ विमानों के लिए बीओसी एविएशन लिमिटेड और इंडिगो के बीच मार्च में समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे।

सोमवार को जारी एक बयान में बताया गया कि ये विमान ‘सीएफएम लीप’ इंजन चालित हैं।बीओसी एविएशन के उप-प्रबंध-निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी स्टीवन टाउनएंड ने कहा, ‘‘आठ विमानों की यह आपूर्ति भारत की सबसे बड़ी यात्री विमानन कंपनी इंडिगो के साथ स्थापित हमारे मजबूत सहयोग को प्रतिबिंबित करती है।’’

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article