भोपाल में कला महोत्सव की शुरूआत: 6 दिन तक दिखेगा आर्ट फेस्टिवल का रंग, शरमन जोशी जैसे बड़े फिल्मी कलाकार होंगे शामिल

Indiemoons Art Festival Bhopal: भोपाल के रवींद्र भवन में 4 मार्च से इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। नीतीश भारद्वाज, पंकज कपूर, मकरंद देशपांडे और यूफोरिया बैंड जैसे बड़े नाम इस फेस्टिवल की शोभा बढ़ाएंगे।

IndieMoons Art Festival

Indiemoons Art Festival Bhopal: भोपाल के कला प्रेमियों के लिए एक शानदार आयोजन की शुरुआत होने जा रही है। इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ 4 मार्च से रवींद्र भवन, भोपाल में होगा। यह 6 दिवसीय महोत्सव रंगमंच, साहित्य, संगीत और सिनेमा से जुड़े चर्चित चेहरों की लाइव प्रस्तुतियों से सजा रहेगा। इस फेस्टिवल का आयोजन रंगा थियेटर कल्चरल ग्रुप द्वारा किया जा रहा है और इसे वरिष्ठ रंगकर्मी स्व. आलोक चटर्जी को समर्पित किया गया है।

[caption id="attachment_770011" align="alignnone" width="1086"]IndieMoons Art Festival रंगमंच और सिनेमा के क्षेत्र से जुड़े कई चर्चित चेहरे देंगे लाइव प्रस्तुति[/caption]

तीन सत्रों में होगा आयोजन, साहित्य और संगीत प्रेमियों के लिए खास

इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल (Indiemoons Art Festival Bhopal) प्रतिदिन तीन सत्रों में आयोजित होगा।

  • पहला सत्र: दोपहर 3 बजे से सेंटर स्टेज पर क्लब लिटरेरी, भोपाल द्वारा 'मायथोलॉजी: रूट्स ऑफ परफॉर्मेंस' विषय पर चर्चा होगी। इस चर्चा में नीतीश भारद्वाज, अतुल कौशिक, अनुराधा शंकर सिंह, हरिनारायण चारी मिश्रा और रामगोपाल सोनी जैसे चर्चित नाम भाग लेंगे। संचालन सीमा रायजादा करेंगी।
  • दूसरा सत्र: शाम 5 बजे 'ओपन माइक' से होगा, जिसमें प्रसिद्ध अग्नि बैंड की प्रस्तुति रहेगी।
  • तीसरा सत्र: शाम 7:30 बजे हंस ध्वनि सभागार में प्रसिद्ध अभिनेता नीतीश भारद्वाज के नाटक 'चक्रव्यूह' का मंचन होगा, जिसे अतुल सत्य कौशिक ने लिखा और निर्देशित किया है।

[caption id="attachment_770012" align="alignnone" width="1068"]IndieMoons Art Festival इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल भोपाल के कला प्रेमियों के लिए एक बड़ा आयोजन[/caption]

फेस्टिवल का मुख्य आकर्षण: नाटकों और लाइव म्यूजिक की धूम

भोपाल में आयोजित इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल कला और रंगमंच प्रेमियों के लिए किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होगा। इस फेस्टिवल में कई बड़े नाटकों और लाइव म्यूजिक परफॉर्मेंस की प्रस्तुति होगी।

  • 4 मार्च: समारोह के पहले दिन 4 मार्च को वरिष्ठ अभिनेता नीतीश भारद्वाज द्वारा अभिनीत नाटक चक्रव्यूह का मंचन होगा। इस नाटक का लेखन एवं निर्देशन अतुल सत्य कौशिक ने किया। 
  • 5 मार्च: समारोह के दूसरे दिन मकरंद देशपांडे द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत नाटक सर सर सरला का मंचन होगा। इस नाटक में उनके साथ आहना कुमरा अभिनय करते दिखाई देंगी। यह नाटक एक प्रोफेसर और उनके विद्यार्थियों के बीच की कहानी है। 
  • 6 मार्च: समारोह के तीसरे दिन 6 मार्च को फिल्म अभिनेता शरमन जोशी द्वारा अभिनीत नाटक राजू राजा राम और मैं का मंचन होगा। केदार शिंदे द्वारा निर्देशित नाटक प्रेम में धोखा, हत्या और उसके बाद हुई गफलत को हास्य व्यंग्य के माध्यम से प्रस्तुत करेगा। 
  • 7 मार्च: समारोह के चौथे दिन 7 मार्च को अभिनेता पकंज कपूर द्वारा अभिनीत नाटक दोपहरी का मंचन होगा। इस प्रस्तुति में पकंज कपूर स्वयं लिखित उपन्यास दोपहरी का पाठ करते करते हुये मंच पर प्रस्तुत करेंगे। 
  • 8 मार्च: समारोह में 8 मार्च को दिल है हिन्दुस्तानी और इंडियाज गॉट टैलेंट नामक शो का हिसा रह चुके मुंबई बेस्ड कंटेम्पररी एक्सरीमेंटल यूफोनी बैंड की प्रस्तुति होगी।
  • 9 मार्च: समारोह के अंतिम दिन 9 मार्च को रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर डॉ. पलाश सेन के निर्देशन में भारत के पहले स्वदेशी बैंड यूफोरिया की लाइव प्रस्तुति होगी।

भोपालवासियों के लिए एक यादगार उत्सव

इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल भोपाल के कला प्रेमियों के लिए एक बड़ा आयोजन साबित होने वाला है। यह साहित्य, रंगमंच और संगीत का एक बेहतरीन संगम होगा, जिसमें शहरवासियों को मनोरंजन के साथ ही समृद्ध सांस्कृतिक अनुभव मिलेगा।

ये भी पढ़ें:  MP Board Exam 2025: टेलीग्राम पर 10वीं-12वीं का पेपर बेचने वाला धराया, 500 से हजार रूपए में बेच रहा था पेपर, ऐसे पकड़ाया

ये भी पढ़ें:  Bilaspur High Court: 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं से निजी स्कूलों को मिली राहत, अभिभावक संघ ने दायर की थी याचिका

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article