MP Weather Update: प्रदेश में प्री-मानसून का संकेत, इन जिलों में गिरे ओले, राजधानी समेत कई क्षेत्रों में बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

MP Weather Update: प्रदेश में प्री-मानसून का संकेत, इन जिलों में गिरे ओले, राजधानी समेत कई क्षेत्रों में बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

भोपाल। प्रदेश में नौतपा खत्म हो चुके हैं। बुधवार को नौतपा का आखिरी दिन भी मौसम का मिजाज (MP Weather Update) बिगड़ा रहा। राजधानी (Bhopal) समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश (Barish) भी देखने को मिली है। साथ ही कई जिलों में तेज उमस भी रही है। प्रदेश में मौसम विभाग ने प्रीमानसून के संकेत भी दिए हैं। कई जिलों में बुधवार को बादलों की चमक-गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश भी देखने को मिली है। मंदसौर जिले के सीतामऊ क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले भी देखने को मिले हैं।

सागर (Sagar) और खुरई (Khurai) में भी तेज बारिश हुई है। छिंदवाड़ा में बुधवार को दोपहर भी हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है। इसके साथ राजधानी में शाम सात बजे तेज हवाएं देखने को मिलीं। इसके साथ ही बारिश भी हुई है। मौसम विभाग ने नौतपा के आखिरी दिन बुधवार को पहले ही बारिश की संभावना जताई थी। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलती रहीं। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में प्रीमानसून की गतिविधियां शुरू हो गई हैं।

प्रीमानसून की गतिविधियां शुरू…
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से प्रदेश में नमी आना शुरू हो गई है। जिसके चलते आगे भी बादलों की तेज चमक-गरज के साथ बारिश (Barish) की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन संभाग में तेज बारिश भी हो सकती है। वहीं बुधवार को इंदौर, गुना और ग्वालियर में तेज उमस ने लोगों को जमकर तपाया। यहां बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहा। शाम के समय शहरों में हल्के बादल छाए रहे। वहीं दतिया, सतना, खजुराहो, पचमढ़ी, उमरिया, सागर, रायसेन और मंडला जिलों में बारिश देखने को मिली है।

होशंगाबाद में भी बुधवार को दिन में बादल छाए रहे और उमस बनी रही। बता दें कि इस साल के नौतपा में केवल चार दिन ही तेज उमस और गर्मी देखने को मिली है। वहीं पांच दिन प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होती रही। अभी भी लगातार मौसम का मिजाज बिगड़ा दिख रहा है। गुरुवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में प्रीमानसून के संकेत भी दिए हैं।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password