India Expensive Schools :आज के समय में शिक्षा बेहद जरूरी है और वो भी अच्छी शिक्षा। हर मां बाप चाहते है कि उनका बच्चा अच्छी शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल में पढ़े। लेकिन आज के दौर में यह तय कर पाना मुश्किल है कि कौन सा स्कूल आपके बच्चे के लिए बेहतर है। हमारे देश में ऐसे कई महंगे स्कूल है जिनकी फीस लाखों में जाती है। इन स्कूलों में आम आदमी अपने बच्चों को पढ़ा ही नहीं सकता। आइए जानते है भारत के वो महंगे स्कूल जिनकी फीस इतनी है कि आप एक कार खरीद सकते है।
दून स्कूल (Doon School, Dehradun)
दून स्कूल देश के टॉप स्कूलों में से एक हैं। इस स्कूल को दून वैली कहा जाता हैं। इस स्कूल की स्थापना साल 1929 की गई थी। इस स्कूल में सिर्फ लड़के ही शिक्षा ग्रहण कर सकते है। दून स्कूल से देश की बड़ी हस्तियों के बच्चों ने शिक्षा ग्रहण की है, जिनमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल है। दून वैली स्कूल की फीस की बात करें तो इस स्कूल की फीस 9.7 लाख रुपए सालाना है। इस स्कूल में एडमिशन के दौरान 3 लाख 50 हजार रूपये सिक्युरिटी के तौर पर ली जाती है। हालांकि यह रकम रिफंडेबल होता है। और पहली बार एडमिशन कराने पर 3.5 लाख रुपए देना होते है।
सिंधिया स्कूल (Scindia School, Gwalior)
सिंधिया स्कूल मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्थित हैं। यह स्कूल भी देश के मशहूर स्कूलों में से एक हैं। इस स्कूल की स्थापना स्वार्गीय महाराज माधव राव सिंधिया ने की थी। सिंधिसा स्कूल में बॉलीवुड के कई कलाकार पढ़ाई कर चुके है। जिनमें सलमान खान, अनुराग कश्यप और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी शामिल हैं। सिंधिया स्कूल की फीस की बात करे तो इस स्कूल की साला फीस करीब 7,70,800 रुपए है।
मायो कॉलेज (Mayo College, Ajmer)
मायो कॉलेज राजस्थान के स्कूलों में सबसे बड़ा स्कूल है। यह अजमेर में स्थित है। इसकी स्थापना साल 1875 में की गई थी। यह ब्यॉयज रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल है। जो देश का सबसे पुराना बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है। इस स्कूल की फीस की बात करे तो इस स्कूल की सालाना फीस 5.14 लाख रुपए के आसपास है।
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल (École Mondiale World School, Mumbai)
इकोल मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल स्कूल IB प्राइमरी ईयर्स प्रोग्राम, मिडल ईयर्स प्रोग्राम और डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए है। इस स्कूल की सालाना फीस करीब 10.9 लाख रुपए है।
वेलहम ब्यॉयज स्कूल (Welham Boys’ School, Dehradun)
वेलहम ब्यॉयज स्कूल देहरादून में है। यह स्कूल करीब 30 एकड़ में बना हुआ है। इस स्कूल से भी देश के कई नेताओं जैसे पूर्व केंद्रीय मंत्री मणि शंकर अय्यर, नवीन पटनायक, कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बड़े नेता शिक्षा ग्रहण कर चुके है। यह वही स्कूल है जहां से संजय गांधी ने पढ़ाई की थी। इस स्कूल की सालाना फीस करीब 5.7 लाख रुपए है। जब संजय गांधी इस स्कूल में पढ़ाई करते थे तब ट्यूशन समेत अन्य गतिविधियों के लिए 1 लाख रूपए अलग से देना होता था।
वुडस्टॉक स्कूल (Woodstock School, Mussoorie)
वुडस्टॉक स्कूल एक को-एड बोर्डिंग सकूल है। यह स्कूल मसूरी में स्थित है। इस स्कूल की सालाना फीस करीब 15.9 लाख रुपए है। इस स्कूल में एडमिशन के लिए 4 लाख रूपये देने होते है जो वापस नहीं होती है।
गुड शेफर्ड स्कूल (Good Shepherd School, Ooty)
गुड शेफर्ड स्कूल ऊटी में स्थित है। यह स्कूल नीलगिरि पहाड़ी पट्टी में बना हुआ है। यह कुल 70 एकड़ में फैला हुआ है। इस स्कूल की सालाना फीस 10 लाख रूपये के करीब है।