Mobile phone users in India: दिसंबर में भारत के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.28 करोड़ घटी : ट्राई

Mobile phone users in India: दिसंबर में भारत के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.28 करोड़ घटी indias-mobile-subscribers-fell-by-12-8-million-in-december-trai

Mobile phone users in India:  दिसंबर में भारत के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 1.28 करोड़ घटी : ट्राई

नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में मोबाइल ग्राहकों की संख्या में दिसंबर 2021 के दौरान मासिक आधार पर 1.28 करोड़ की गिरावट हुई। समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों की कमी का सामना करना पड़ा, जबकि भारती एयरटेल ग्राहकों को बढ़ाने में सफल रही।

जियो ने लगभग 1.29 करोड़ ग्राहकों को खोया

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक रिलायंस जियो ने लगभग 1.29 करोड़ वायरलेस ग्राहकों को खो दिया, और उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 41.57 करोड़ रह गई। वोडाफोन आइडिया ने दिसंबर 2021 में 16.14 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए और उसके पास 26.55 करोड़ ग्राहक बचे। इसके विपरीत, एयरटेल के पास 4.75 लाख ग्राहक बढ़ गए, जिससे उसके वायरलेस उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article