India's Largest Business Jet Terminal: आपने देखा क्या ? देश का सबसे बड़ा व्‍यावसायिक जेट टर्मिनल, आज शाम को होगा शुरू, देखें वीडियो

India's Largest Business Jet Terminal: आपने देखा क्या ? देश का सबसे बड़ा व्‍यावसायिक जेट टर्मिनल, आज शाम को होगा शुरू, देखें वीडियो

India's Largest Business Jet Terminal : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर देश को आज सबसे बड़ा व्‍यावसायिक जेट टर्मिनल मिलने जा रहा है जो आज शाम कोच्चि अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू हो जाएगा।

जाने कितना बड़ा है टर्मिनल

आपको बताते चलें कि, यह चालीस हजार वर्ग फुट क्षेत्र में चालीस करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह अंतरराष्‍ट्रीय और घरेलू जेट सेवाओं को एक साथ संचालित करने के रूप में कार्य करेगा। इस टर्मिनल में अन्‍य के अलावा, आरामदेह लाउंज, व्‍यापार केन्‍द्र, सीमा शुल्‍क और आव्रजन सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी। उच्‍च सुरक्षा वाले वी.आई.पी अतिथियों के लिए यह सुरक्षित स्‍थान होगा।

[video width="480" height="270" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/3z3GnVLzhuk2HgxM.mp4"][/video]

देश का बन जाएगा चौथा अड्डा

आपको बताते चलें कि, इस टर्मिनल के खुलने से देश में प्राइवेट जेट टर्मिनल संचालित करने वाला चौथा हवाई अड्डा बन जाएगा।  मुख्‍यमंत्री पीनराई विजयन इस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article