शिमला। खेल मंत्रालय यहां हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के साथ भागीदारी में ‘माउंटेन टेरेन बाइकिंग (एमटीबी) एवं बाइसाइकिल मोटोक्रास (बीएमएक्स)’ के लिये भारत का पहला भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र बनाने के लिये तैयार है।
18 ओलंपिक पदकों की होगी प्रतिस्पर्धा
यह केंद्र हिमाचल प्रदेश के युवा सेवा एवं खेल विभाग के साथ मिलकर बनाया जायेगा जिसमें भारतीय साइक्लिस्टों को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सुविधायें मुहैया करायी जायेंगी ताकि वे एमटीबी एवं बीएमएक्स स्पर्धा के 18 ओलंपिक पदकों के लिये प्रतिस्पर्धा कर सकें।
जानें और भी खबर की अपडेट
साइ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह केंद्र समुद्री तल से 2000 मीटर की ऊंचाई पर होगा जिसमें विश्व स्तरीय सुविधायें, ढांचा, ओलंपिक स्तर के ट्रैक एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति के कोच मौजूद होंगे ताकि इसमें भारत के सर्वश्रेष्ठ साइक्लिस्ट और स्थानीय खेल प्रतिभायें ट्रेनिंग कर सकें।