‘‘द वैक्सीन वार’ फिल्म से भारत के दुश्मन...’, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से पहले दिया बड़ा बयान

The Vaccine War: फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर उन लोगों को...

‘‘द वैक्सीन वार’ फिल्म से भारत के दुश्मन...’, विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म से पहले दिया बड़ा बयान

The Vaccine War: फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मंगलवार को दावा किया कि उनकी फिल्म द वैक्सीन वॉर उन लोगों को बेनकाब करेगी, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए स्वदेशी टीके के निर्माण को बाधित करने की कोशिश की थी।

‘जैव विज्ञानपर आधारित भारत की पहली फिल्म

निर्देशक के अनुसार, यह ‘जैव विज्ञान’ पर आधारित भारत की पहली फिल्म है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कोविड ​​-19 महामारी के दौरान भारत और दुनिया के लिए एक किफायती टीका विकसित करने की भारतीय वैज्ञानिकों की सच्ची कहानी पर आधारित है।

अग्निहोत्री ने फिल्म का ट्रेलर जारी होने के मौके पर कहा, 'द वैक्सीन वॉर' में कुछ नेताओं के साथ-साथ प्रमुख पत्रकारों के नाम लेने से भी परहेज नहीं किया गया है, जिन्होंने विदेशी टीकों को बढ़ावा दिया था। उस समय, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था कि कुछ लोग भारत और हमारे जीवन को बेच रहे थे।

‘भारत के दुश्मन बेनकाब होंगे’

कुछ लोगों को विदेशी टीकों को बढ़ावा देने के लिए पैसे मिल रहे थे और वे अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए भारतीय टीके को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “जिनके नाम लिए गए हैं, वे हमेशा देश के हित में होने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ खड़े होते हैं। इसलिए, जाहिर है अगर हम 'द वैक्सीन वॉर' नामक फिल्म बना रहे हैं, तो भारत के दुश्मन बेनकाब होंगे।''

'गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन' पर आधारित’

फिल्म में नाना पाटेकर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी, राइमा सेन और अनुपम खेर प्रमुख भूमिका में हैं।

'द कश्मीर फाइल्स', 'द ताशकंद फाइल्स' और 'हेट स्टोरी' जैसी फिल्मों के निर्देशक अग्निहोत्री ने कहा कि यह फिल्म भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के पूर्व महानिदेशक बलराम भार्गव की पुस्तक 'गोइंग वायरल: मेकिंग ऑफ कोवैक्सिन' पर आधारित है।

पल्लवी जोशी और ‘आई एम बुद्धा’ कंपनी ने 'द वैक्सीन वॉर' का निर्माण किया है। यह 28 सितंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: 

Car Loan: आसानी से पाना चाहते हैं कार लोन तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Hartalika Teej 2023: पूरे दिन बिना पानी पीएं रखेगी आप तीज व्रत, अपनाएं ये खास टिप्स नहीं लगेगी प्यास

Maratha Reservation Movement: मराठा आरक्षण कार्यकर्ता जारांगे खत्म करेंगे अपना अनशन, CM शिंदे से मुलाकात की मांग

MP News: NGT का बड़ा फैसला, अब एमपी में नहीं चलेंगे क्रूज और मोटर वोट, लगाई रोक

Aaj ka Rashifal: मेष, वृष, कन्या, कर्क और सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन है उत्तम से भी उत्तम, जानें अपना राशिफल

vivek agnihotri, vivek ranjan agnihotri, the vaccine war, the vaccine war movie, vivek agnihotri movie

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article