Covid-19: भारत का बड़ा फैसला, चीन समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों को दिखाना होगा निगेटिव रिपोर्ट

Covid-19: भारत का बड़ा फैसला, चीन समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों को दिखाना होगा निगेटिव रिपोर्ट Covid-19: India's big decision, passengers coming from these countries including China will have to show negative report

Covid-19: भारत का बड़ा फैसला, चीन समेत इन देशों से आने वाले यात्रियों को दिखाना होगा निगेटिव रिपोर्ट

Covid-19: कोविड महामारी की नई लहर की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नए फैसले के तहत चीन समेत कई देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना का निगेटिव रिपोर्ट अनुवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो।

publive-image

बता दें कि कोविड-19 के मामले बढ़ने के संदर्भ में दिशानिर्देशों में बदलाव किया गया है जो एक जनवरी से प्रभाव में आये हैं। इसके अनुसार भारत में इस साल के पहले दिन से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की रिपोर्ट अनिवार्य है जिसमें उन्हें संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हो। दिशानिर्देशों के अनुसार जांच भारत की यात्रा शुरू करने के समय से 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए और आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट प्रस्थान से पहले एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

दिशानिर्देश के अनुसार, नागर विमानन मंत्रालय के एयर सुविधा पोर्टल को इन देशों से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए परिचालन में रखना होगा ताकि वे इस पोर्टल पर अपनी निगेटिव आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट और स्व-घोषणापत्र जमा कर सकें।

गौरतलब है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि भारत के लिए अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने वाले हैं, क्योंकि जनवरी में कोविड के मामलों में उछाल देखने को मिल सकता है। एक अधिकारी ने कहा कि यह प्रवृत्ति रही है कि पूर्वी एशिया में दस्तक देने के लगभग 30-35 दिनों के बाद कोविड महामारी की नई लहर भारत में आती है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article