India's Best Dancer 3 Winner: इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के विनर बने समर्पण लामा, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले प्राइज मनी

टीवी का फेमस डांस रियालिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' को विनर की ट्रॉफी पुणे के रहने वाले समर्पण लामा ने जीत लिया है.

India's Best Dancer 3 Winner: इंडियाज बेस्ट डांसर 3' के विनर बने समर्पण लामा, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले प्राइज मनी

India's Best Dancer 3 Winner: टीवी का फेमस डांस रियालिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3' को विनर की ट्रॉफी समर्पण लामा ने जीत लिया है. बीते दिन 30 सिंतबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां पुणे के रहने वाले समर्पण लामा ने ट्रॉफी अपने नाम की.

समर्पण लामा ने अपने धांसू परफॉर्मेंस से शो के जूरी समेत करोड़ों दर्शकों को भी अपना मुरीद बना लिया है.

इतनी मिली प्राइज मनी

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 शो जीतने पर समर्पण लामा को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये प्राइज मनी के रूप में मिला है.

समर्पण लामा ने जाहिर की अपनी खुशी

बता दें कि विजेता का खिताब जीतने के बाद समर्पण लामा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मेरे लिए ये सब किसी सपने से कम नहीं है.

मैं हमेशा से रियलिटी शो देखता आ रहा हूं और दुआ करता था कि काश एक दिन मैं भी ऐसे किसी शो का हिस्सा बन पाऊं.

लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपना पहला डांस रियलिटी शो ही जीत जाऊंगा. मैं कभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था.'

बेहद खास रहा सफर

समर्पण लामा का यह सफर बेहद ही ख़ास रहा है. एक बार शो के दौरान रेमो डिसूजा ने समर्पण लामा को जूते गिफ्ट किए थे.

यह लम्हा समर्पण लामा के लिए बेहद खास था क्योंकि डांस गुरू से इस तरह का सम्मान मिलना समर्पण लामा के लिए बहुत बड़ी बात थी.

टेरेंस लुईस भी समर्पण के डांस की अक्सर तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने यह तक कहा था कि समर्पण का भविष्य काफी उज्जवल है.

17 साल बाद अपने पिता से भी मिले- समर्पण लामा

इस रियलिटी शो के दौरान ही समर्पण लामा 17 साल बाद अपने पिता से भी मिले थे. समर्पण लामा के पिता उनके साथ नहीं रहते.

अपने परिवार के खातिर समर्पण लामा के पिता विदेश में काम करते हैं ताकि वह अपने परिवार का खर्चा उठा सकते हैं.

ये भी पढें:

Sengol in Museum Of Prayagraj: प्रयागराज के म्यूजियम में फिर रखा गया ‘सेंगोल’, देखने के लिए जुट रही भीड़

Gandhi Jayanti 2023: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के मौके पर जानें राष्ट्रपिता से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

MP Elections 2023: अक्टूबर में MP को मिलेंगी सौगात पर सौगात, एक हफ्ते में पीएम मोदी 2 बार आएंगे मध्यप्रदेश

Handkerchief or Tissue: रूमाल या टिश्यू? हमारे स्वास्थ्य के लिए कौन सा बेहतर है?

Afghan Embassy In India: अफगान दूतावास ने भारत में आज से बंद किया अपना कामकाज, गिनवाईं ये वजह

India's Best Dancer 3 Winner, India's Best Dancer 3, India's Best Dancer Reality Show, Reality Show Winner, समर्पण लामा, डांस रियालिटी शो, इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article