IND vs AUS 3rd ODI: सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS 3rd ODI: सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए संभावित प्लेइंग-11 IND vs AUS 3rd ODI: Indian team will go out to win the series, know possible playing-11

IND vs AUS 3rd ODI: सीरीज जीतने उतरेगी भारतीय टीम, जानिए संभावित प्लेइंग-11

IND vs AUS 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और फाइनल मुकाबला आज 22 मार्च (बुधवार) को चेन्नई में खेला जाएगा। जहां पहले वनडे में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी वहीं दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो टीम आज का मुकाबला जीतेगी, सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से चेपॉक में खेला जाएगा। तीसरे वनडे में भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन पर भी फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं। पिछले दोनों वनडे में जीरो पर आउट होने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर भी टीम चिंतित है। हालांकि देखना होगा कि उन्हें फिर से मौका मिलता या है नहीं। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा पहले ही संकेत दे चुके है कि तीसरे वनडे में सूर्या टीम में बने रहेंगे।

publive-image

रोहित ने दूसरे वनडे की समाप्ति के बाद कहा था, 'हमें श्रेयस अय्यर की वापसी के बारे में पता नहीं है। श्रेयस की जगह खाली है तो हम सूर्य को ही उतारेंगे। मैं कई बार कह चुका हूं कि जिसमें क्षमता है, उन्हें मौके मिलेंगे. सूर्या को पता है कि उन्हें वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। क्षमतावान खिलाड़ियों को यह कभी नहीं लगना चाहिए कि उन्हें भरपूर मौके नहीं दिए गए। पिछले दो मैचों में वह जल्दी आउट हो गए लेकिन उन्हें सात आठ या दस मैच लगातार देने होंगे ताकि वह अधिक सहज हो सके।'

संभावित प्लेइंग-11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (c), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (wk), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी/उमरन मलिक, मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article