Ind vs Eng: टी-20 में 3 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, कब और कहा देखें पहला मैच LIVE

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की सीरीज की पहली टक्कर आज होगी। इस साल अक्तूबर में भारत में ही विश्व कप होना है और इसके लिए विराट ब्रिगेड सही संयोजन और कोर खिलाड़ियों की तलाश में है। भारतीय टीम ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 3-1 से जीती लेकिन यह अलग प्रारूप है और कप्तान इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम की चुनौती आसान नहीं है। सीरीज के दौरान सपाट पिचों पर ढेरों पर बनने की संभावना है और ऐसे में भारतीय गेंदबाजों की राह आसान नहीं होगी। इंग्लैंड के आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने हाल में कहा था, ‘हमारे लिए यह शानदार मौका है कि हमें उन हालात में खेलने का मौका मिल रहा है जहां हमें विश्व कप खेलना है।
New week, new format, same mission. Let's get it. ??? pic.twitter.com/Fd7wTZAgux
— Virat Kohli (@imVkohli) March 11, 2021
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में स्पिन स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है। बैटिंग पिच होने पर इन दोनों ऑलराउंडर्स में से किसी एक को बाहर भी बैठाया जा सकता है, हालांकि इसकी उम्मीद बेहद कम है, क्योंकि दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर लेते हैं। अक्षर ने पिछला टी-20 24 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था।
रोहित के साथ राहुल का ओपनिंग करना तय
बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग में रोहित शर्मा का साथ लोकेश राहुल देते दिखेंगे। शिखर धवन और ईशान किशन को अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। उनके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली खुद मोर्चा संभालेंगे। हालांकि कोहली का फॉर्म कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है।
टीमें इस प्रकार हैं :-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋ षभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया, इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर)।
इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफरा आर्चर।