/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Capture-3-1.jpg)
कीव। रूस की ओर यूक्रेन पर जारी हमले के बीच बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अब भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं और वो सुरक्षित स्वदेश वापस आने की भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं। कल ही यूक्रेन के टर्नोपिल में पढ़ रही छात्राओं ने सरकार से उन्हे वापस लाने की मांग की है।
गुरुवार को 182 भारतीय नागरिकों को विशेष विमान के जरिए नई दिल्ली पहुंचाया गया। अमुमान है कि सैकड़ों की संख्या में भारतीय अब भी वहां पर फंसे हुए हैं। खबर है कि एयर ट्रैफिक बाधित होने को चलते, छात्रों को पौलेंड के रास्ते निकाला जाएगा।
मेडिकल छात्रों की सबसे अधिक संख्या
भारत से यूक्रेन में जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों में ज्यादातर संख्या मेडिकल के छात्रों की है, जो दिल्ली से लेकर गुजरात राज्यों से आते हैं. ऐसे में जो छात्र भारत लौट आए हैं, उन्होंने स्वदेश वापसी पर खुशी जाहिर की. समाचार एजेंसी पीटीआइ के अपडेट के अनुसार वापस लौटे छात्रों ने कहा कि उन्होंने कीव स्थित भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन किया.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us