Made In India Smartphone: भारत में बने स्माटफोन दुनिया के साथ अमेरिका को भी बेहद पंसद आ रहे हैं।
वित्त वर्ष 2024 में सालाना आधार पर भारतीय स्मार्टफोन का Export 42 फीसदी बढ़कर 15.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।
खास बात यह है कि स्मार्टफोन अब चौथा सबसे ज्यादा Export होने वाला आइटम बन गया है। सर्वाधिक Export होने वाली कमोडिटी में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पहले स्थान पर है।
किन देशों में किया जा Export
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने वित्त वर्ष 2024 में स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा Export अमेरिका, अरब यूनाइटेड अरब अमीरात, नीदरलैंड्स और इंग्लैंड को किया है।
अमेरिका को किए जाने वाले Export में तो 158 फीसदी का उछाल आया और कुल 5.6 अरब डॉलर मूल्य के स्मार्टफोन भारत से अमेरिका भेजे गए हैं।
Made In India Smartphone: दुनिया को पसंद आ रहे भारत में बने स्मार्टफोन! मोबाइल बना चौथा सबसे ज्यादा Export आइटम#Smartphone #MadeInIndia #IndianSmartphone
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/aPZlOuYl3S pic.twitter.com/thuGD576Lz
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 23, 2024
सैल्यूलर एंड इलेक्ट्रोनिक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का कहना है कि भारत में वित्त वर्ष 2024 में कुल 4.1 लाख करोड़ रुपये मूल्य के मोबाइल डिवासेज को बनाया गया था।
हर साल सालाना आधार पर उत्पादन में 17 फीसदी का उछाल आया है जोकि भारत के लिए एक अच्छी बात है।
PLI Scheme से हुआ फायदा
नरेंद्र मोदी सरकार ने मार्च 2020 में शुरू की गई प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, रोजगार पैदा करने और निर्यात को बड़ा बढ़ावा देने में गेम चेंजर साबित हुई है।
शीर्ष वैश्विक ब्रांडों एप्पल और सैमसंग के भारत निर्मित स्मार्टफोन के नेतृत्व में देश पहली बार इलेक्ट्रॉनिक सामानों के एक मजबूत Exporter के रूप में उभरा है।
PLI Scheme के कारण प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने आपूर्तिकर्ताओं (एक व्यक्ति, व्यवसाय या इकाई है जो किसी अन्य इकाई को उत्पाद या सेवाएँ प्रदान करता है) को भारत में सिफ्ट कर दिया है।
इनमें ताइवान की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन शामिल हैं।
स्मार्टफोन में Apple सबसे बड़ा Exporter
भारत से स्मार्टफोन और स्मार्टफोन उपकरणों का Apple ने सबसे बड़ा Exporter है।
कंपनी के मोबाइल उपकरणों के आउटबाउंड शिपमेंट मूल्य के वित्त वर्ष 24 में 1.2 ट्रिलियन रुपये ($ 14.39 बिलियन) को पार करने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 23 में 90,000 करोड़ रुपये से 33 फीसदी अधिक है।
यह भी पढ़ें- Right To Repair Law: ये कौन सा कानून ला रही है सरकार! जिससे बचेंगे लोगों के हजारों रुपये, जानें क्या है इसकी खासियत