Railways Winter Schedule 2025: दिसंबर से मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें कहीं आपकी ट्रेन तो लिस्ट में नहीं!

UP Prayagraj North Central Railway Winter Train Schedule (December-March) Update: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए आगामी सर्दियों के मौसम में कई ट्रेनें कैंसिल

Railways Winter Schedule 2025: दिसंबर से मार्च तक कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें कहीं आपकी ट्रेन तो लिस्ट में नहीं!

हाइलाइट्स

  • उत्तर मध्य रेलवे ने 8 ट्रेनें रद्द कीं

  • दिसंबर से मार्च तक रहेगा असर

  • यात्रियों को ट्रेन स्टेटस चेक करने की सलाह

Railways Winter Schedule 2025: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए आगामी सर्दियों के मौसम में कई ट्रेनें कैंसिल (Train Cancel) करने का फैसला लिया है। रेलवे के मुताबिक, 1 दिसंबर 2025 से 3 मार्च 2026 तक आठ प्रमुख ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी कोहरे के मौसम में विजिबिलिटी (Visibility) की समस्या और सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया गया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस फैसले से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के यात्रियों पर असर पड़ेगा। ऐसे में जो लोग इस दौरान यात्रा की योजना बना रहे हैं, वे पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अवश्य चेक करें। यात्रियों से कहा गया है कि वे वैकल्पिक ट्रेन या यात्रा की नई तारीख तय करने के विकल्पों पर विचार करें।

[caption id="" align="alignnone" width="1087"]publive-image भारतीय रेलवे।[/caption]

रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे ने आठ ट्रेनों की कैंसिलेशन (Cancellation) लिस्ट जारी की है। इसमें कई प्रमुख रूट शामिल हैं जिनसे बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। रेलवे का कहना है कि ये सभी ट्रेनें सर्दियों में घने कोहरे और परिचालन संबंधी कारणों से बंद रहेंगी।

काठगोदाम से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12210 को 8 दिसंबर से 23 फरवरी तक रद्द किया गया है। वहीं, इसका रिटर्न रूट यानी ट्रेन नंबर 12209 कानपुर सेंट्रल से काठगोदाम के बीच 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक नहीं चलेगी।

इसी तरह हटिया से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12873 को 1 दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द रखा गया है। वहीं, आनंद विहार से हटिया जाने वाली ट्रेन नंबर 12874 दो दिसंबर से 27 फरवरी तक कैंसिल रहेगी।

ये भी पढ़ें- New Feature Update: ChatGPT में आएगा धमाकेदार फीचर, WhatsApp और Telegram को मिलेगी कड़ी टक्कर, जल्द आएगा सोशल मीडिया ऐप

सांतरागाछी से आनंद विहार तक चलने वाली ट्रेन नंबर 22857 को 1 दिसंबर से 2 मार्च तक और आनंद विहार से सांतरागाछी की ट्रेन नंबर 22858 को 2 दिसंबर से 3 मार्च तक रद्द किया गया है।

गोरखपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 12595 एक दिसंबर से 12 फरवरी तक रद्द रहेगी, जबकि आनंद विहार से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 12596 दो दिसंबर से 13 फरवरी तक नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबरमार्गरद्द अवधि की शुरुआतरद्द अवधि की समाप्ति
12210काठगोदाम → कानपुर सेंट्रल8 दिसंबर23 फरवरी
12209कानपुर सेंट्रल → काठगोदाम9 दिसंबर24 फरवरी
12873हटिया → आनंद विहार1 दिसंबर26 फरवरी
12874आनंद विहार → हटिया2 दिसंबर27 फरवरी
22857सांतरागाछी → आनंद विहार1 दिसंबर2 मार्च
22858आनंद विहार → सांतरागाछी2 दिसंबर3 मार्च
12595गोरखपुर → आनंद विहार1 दिसंबर12 फरवरी
12596आनंद विहार → गोरखपुर2 दिसंबर13 फरवरी

यात्रियों को दी गई जरूरी सलाह

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस (Train Status) ऑनलाइन जांच लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके। रेलवे यह भी कह रहा है कि मौसम और सुरक्षा स्थितियों में सुधार होने पर ट्रेनों के संचालन की समीक्षा की जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए रेलवे के आधिकारिक चैनल पर नजर बनाए रखें।

FAQs

Q. उत्तर मध्य रेलवे ने कौन-कौन सी ट्रेनें रद्द की हैं?
उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 8 ट्रेनों को रद्द किया है जिनमें काठगोदाम-कानपुर सेंट्रल (12210/12209), हटिया-आनंद विहार (12873/12874), सांतरागाछी-आनंद विहार (22857/22858) और गोरखपुर-आनंद विहार (12595/12596) शामिल हैं।

Q. ये ट्रेनें कब तक रद्द रहेंगी?
इन ट्रेनों का संचालन 1 दिसंबर 2025 से लेकर 3 मार्च 2026 तक बंद रहेगा। अलग-अलग ट्रेनों की तिथियां थोड़ी भिन्न हैं, इसलिए यात्रियों को यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर ट्रेन स्टेटस जरूर चेक करना चाहिए।

Q. रेलवे ने ये ट्रेनें क्यों रद्द की हैं?
हर साल की तरह इस बार भी सर्दियों में घने कोहरे और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी घट जाती है जिससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, इसलिए यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ये ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द की गई हैं।

World Hand Wash Day: जिन चीजों को हम मानते हैं साफ, वही बैक्टीरिया के बड़े हॉटस्पॉट, ये टॉयलेट से भी ज्यादा गंदे

World Hand Wash Day

जब भी हम सबसे ज्यादा बैक्टीरिया वाली जगह की बात करते हैं तो सबसे पहले हमारे दिमाग में टॉयलेट का ही ख्याल आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ? इससे भी ज्यादा बैक्टीरिया वाली कई ऐसी जगह या वस्तु है। जिसे हम सबसे ज्यादा साफ-सुथरा मानते है, जबकि कुछ सर्वे के मुताबिक, ये टॉयलेट से भी ज्यादा गंदे देखे गए हैं। जो बैक्टीरिया के सबसे बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभकर सामने आए हैं। तो आईए आज वर्ल्ड हैंड वॉश डे पर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article