Indian Railways : क्या है ट्रेन की लोअर बर्थ पर सोने और बैठने का सही नियम और समय

Indian Railways : क्या है ट्रेन की लोअर बर्थ पर सोने और बैठने का सही नियम और समय Indian Railways What is the right time and time to sleep and sit on the lower berth of the train vkj

Indian Railways : क्या है ट्रेन की लोअर बर्थ पर सोने और बैठने का सही नियम और समय

Indian Railways : भारतीय रेलवे (Indian Railway) की ट्रेन में देश का लगभग हर आम आदमी सफर करता है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए भारतीय रेल (Indian Railway) सबसे अच्छा साधन है। भारतीय रेलवे (Indian Railway) में बर्थ को लेकर कुछ नियम बनाए है। जिन्हें जानना बेहद ही जरूरी है। आपने अक्सर देखा होगा कि ट्रेन में मन के मुताबिक बर्थ नहीं मिलती है जिसके चलते मिडिल बर्थ (Indian Railway Berth Rules) पर सोने को लेकर भी विवाद हो जाता है। ऐसे में आपको यह जानना जरूरी होगा कि यात्रा के समय किन नियमों का पालन करना होता है।

क्या है नियम

सफर के दौरान लोग मिडिल बर्थ (Indian Railway Berth Rules) लेने से बचते हैं। क्योंकि लोअर बर्थ पर यात्री देर रात तक बैठे रहते है। जिसके चलते मिडल बर्थ (Indian Railway Berth Rules) वाले यात्री को सोने की समस्या पैदा हो जाती है। इसके अलावा कई बार मिडिल बर्थ वाला यात्री सफर की शुरूआत से ही अपनी बर्थ खोलकर सो जाता है। जिससे लोअर बर्थ वाले यात्री को समस्या होने लगती है। इन सभी समस्याओं के सुलझाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway ) ने कुछ नियम बनाए है। रेलवे के नियमों कें अनुसार मिडिल बर्थ (Indian Railway Berth Rules) वाला यात्री रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक अपनी बर्थ को खोलकर सो सकता है। अगर मिडिल बर्थ (Indian Railway Berth Rules) वाला यात्री रात 10 बजे से पहले अपनी बर्थ खोलता है तो आप उसे रोक सकते हैं। ठीक उसी तरह अगर आपकी मिडिल बर्थ है और लोअर बर्थ वाला यात्री आपको बर्थ खोलने से रोकता है तो आप उसको रेलवे का ये नियम बताकर अपनी बर्थ खोल सकते हैं।

इतने बजे तक ही ले सकते हैं नींद

सुबह 6 बजे के बाद मिडिल बर्थ वाले यात्री का अपनी बर्थ को नीचे करना जरूरी है, जिससे लोअर बर्थ पर यात्री बैठ सकें। लोअर बर्थ वाले यात्री को भी उठकर बैठना होगा। ऐसा नहीं करने वालों को आप रेलवे का नियम बता सकते हैं। इसके अलावा रेलवे का ये नियम भी यात्रा के दौरान आपकी मदद कर सकता है। रात 10 बजे के बाद टिकट चेक करने वाला टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता है। रेलवे के नियम के अनुसार टीटीई सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक ही टिकट चेक कर सकता है। हालांकि, ये नियम उन यात्रियों के लिए लागू नहीं होता है जिन्होंने रात 10 बजे के बाद यात्रा शुरू की हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article