Indian Railways: 16 से 30 अप्रैल तक चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा रिजर्वेशन

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाता जा रहा है। अब तक कई रूट्स पर रेलवे अपनी सेवाओं को बढ़ा रहा है। जिससे की यात्रियों को लंबे रूट पर आने-जाने में कोई परेशानी ना हो। वहीं अब यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे (Central Railways) ने अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि इन ट्रेनों की बुकिंग आज दोपहर 3 बजे से शुरू हो जाएगी।
01453 पुणे – गोरखपुर विशेष गाड़ी प्रस्थान 20.20 बजे दिनांक 16.4.2021, 23.4.2021 तथा 30.4.2021
आरक्षण दिनांक 𝟭𝟲.𝟰.𝟮𝟬𝟮𝟭 को 𝟭𝟯.𝟬𝟬 बजे प्रारंभ। pic.twitter.com/qQWM6GmlEk— Central Railway (@Central_Railway) April 16, 2021
आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी बुकिंग
रेलवे द्वारा जो ट्रेनें चलाई जा रही है इन ट्रेनों में अगर आप भी रिजर्वेशन कराना चाह रहे हैं तो इनकी आज दोबहर 3 बजे से बुकिंग शुरू हो जाएगी।
आज यानी 16 अप्रैल 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक चलेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर – 01315 सोलापुर – प्रयागराज जं. स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान 21.00 बजे प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार दिनांक 16.4.2021 से 30.4.2021 तक चलेंगी।
ट्रेन नंबर – 01453 पुणे – गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
प्रस्थान 20.20 बजे दिनांक 16.4.2021, 23.4.2021 तथा 30.4.2021
मध्य रेलवे ने ट्वीट कर कहा, ‘यात्री कृपया ध्यान दें ‘पैनिक न हो, ट्रेनें चलती रहेंगी.’ लोगों को यह भी स्पष्ट किया जाता है कि लंबी दूरी की घोषित नियमित एवं स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।
01315 सोलापुर – प्रयागराज जं. विशेष गाड़ी
प्रस्थान 21.00 बजे प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार दिनांक 16.4.2021 से 30.4.2021 तक
आरक्षण दिनांक 𝟭𝟲.𝟰.𝟮𝟬𝟮𝟭 को 𝟭𝟯.𝟬𝟬 बजे प्रारंभ। pic.twitter.com/hToVEcDYYc— Central Railway (@Central_Railway) April 16, 2021