Indian Railways Safety Fact : अब ट्रेन की यात्रा में नशे में मिले तो खैर नहीं ! रेलकर्मियों की होगी ब्रेथ एनालाइजर से जांच

जहां पर रेलवे पर इस प्रकार सवाल खड़े कर रहे है ऐसे में अब रेलवे ने पैसेंजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखने का फैसला लिया है। जिसमे ट्रेन में स्टाफ के नशे में आने पर सख्त कार्रवाई करेगी।

Indian Railways Safety Fact : अब ट्रेन की यात्रा में नशे में मिले तो खैर नहीं !  रेलकर्मियों की होगी ब्रेथ एनालाइजर से जांच

Indian Railways Safety Fact : भारतीय रेलवे के ट्रेनों और स्टेशनों पर इन दिनों कई घटनाएं सामने आ रही है जहां पर रेलवे पर इस प्रकार सवाल खड़े कर रहे है ऐसे में अब रेलवे ने पैसेंजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखने का फैसला लिया है। जिसमे ट्रेन में स्टाफ के नशे में आने पर सख्त कार्रवाई करेगी।

रेलवे करेगा कर्मचारियों की जांच

आपको बताते चले कि, रेलवे में अब ब्रेथ एनालाइजर से रेलकर्मियों की अचानक चेकिंग होगी जिसमें नशे में पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ ही यात्रियों से अच्छा व्यवहार और रेलवे स्टाफ को यात्री फ्रेंडली बनाने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने की भी व्यवस्था की गई है. अफसरों से लेकर चेकिंग स्टाफ, गार्ड, लोको पायलट, स्टेशन स्टाफ, बुकिंग क्लर्क समेत रेलवे के फ्रंटलाइन स्टाफ की ट्रेनिंग में सबको यात्रियों से अच्छा व्यवहार का पाठ पढ़ाया जाएगा।

इन स्टेशनों पर होगी जांच 

आपको बताते चलें कि, रेलवे अब सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठा रहा है जिसमें अब रेलवे ने बताया कि, ग्वालियर, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल से ही चेकिंग स्टाफ ट्रेनों में चढ़ता है. इस वजह से आस-पास के कई स्टेशन पर ड्यूटी साइन करने के पूर्व ही चेकिंग स्टाफ का ब्रेथ एनलाइजर टेस्ट करवाया जाता है। वहीं पर अब चलती ट्रेन में भी चेकिंग स्टाफ के साथ लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं अन्य कर्मचारियों को भी अचानक ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया जाएगा. इन स्टेशनों से गुजरने वाली वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी, आगरा कैंट, मथुरा, ग्वालियर में भी चेकिंग स्टाफ की अचानक जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article