Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... अभी नहीं चलेंगी ये 95 ट्रेनें, हो सकती है परेशानी

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... अभी नहीं चलेंगी ये 95 ट्रेनें, हो सकती है परेशानी Indian Railways: Passengers please note... these 95 trains will not run now, there may be trouble

Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... अभी नहीं चलेंगी ये 95 ट्रेनें, हो सकती है परेशानी

भुवनेश्वर। पूर्वी तटीय रेलवे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने ओडिशा तट पर चक्रवाती तूफान के आने की आशंका के मद्देनजर बृहस्पतिवार से तीन दिनों के लिए 95 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया। पूर्वी तट रेलवे ने एक बयान में बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर विभिन्न इलाकों से चलने वाली और इस क्षेत्र से गुजरने वाली 95 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन दो-चार दिसंबर के बीच रद्द कर दिया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट तक अंडमान सागर के मध्य हिस्से पर निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर में निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है। मौसम कार्यालय ने बताया कि इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ने और दक्षिण पूर्व तथा पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी में अगले 12 घंटे में दबाव में केंद्रित होने का अनुमान है। इसके चार दिसंबर की सुबह दक्षिण ओडिशा तट के आसपास पहुंचने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article