Indian Railways: अब आप किराए पर बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन, जानिए क्या है 'भारत गौरव ट्रेन' योजना?

Indian Railways: अब आप किराए पर बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन, जानिए क्या है 'भारत गौरव ट्रेन' योजना? Indian Railways: Now you can book the entire train on rent, know what is the 'Bharat Gaurav Train' scheme? nkp

Indian Railways: अब आप किराए पर बुक कर सकते हैं पूरी ट्रेन, जानिए क्या है 'भारत गौरव ट्रेन' योजना?

Indian Railways: अब आप किराए पर पूरी की पूरी ट्रेन को बुक कर सकते हैं। दरअसल, भारतीय रेलवे एक ऐसी योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत कोई भी राज्य या व्यक्ति ट्रेनों को किराए प ले सकता है। सरकार ने इन ट्रेनों को 'भारत गौरव ट्रेन' (Bharat Gaurav Train) का नाम दिया है। इन ट्रेनों को लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरा करना होगा और रेलवे इसके बदले उनसे किराया वसूल करेगी।

180 ट्रेनें चलेंगी

सरकार ने फिलहाल देश में 180 भारत गौरव ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें तीन हजार से ज्यादा कोच होंगे। रेलवे ने इसके लिए आज से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे के अनुसार भारत गौरव ट्रेनों का संचालन प्राइवेट सेक्टर और आईआरसीटीसी दोनों की ओर से किया जा सकता है। टूर ऑपरेटर की ओर से इसका किराया तय किया जाएगा।

रेल मंत्री ने किया इस योजना का ऐलान

ये ट्रेनें भारती की संस्कृति, विरासत को प्रदर्शित करने वाली थीम पर आधारित होंगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने योजना का ऐलान करते हुए कहा कि स्टेकहोल्डर्स इन ट्रेनों को मॉर्डन बनाएंगे और चलाएंगे जबकि रेलवे इन ट्रेनों के मेंटेनेंस, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि यह रेगुलर ट्रेन सर्विस की तरह नहीं होगी और न ही ये आम ट्रेन सर्विस है। भारत गौरव ट्रेनों का मुख्य उद्देश्य भारत में पर्यटन को बढ़ावा देना है।

अभी फोकस सिर्फ टूरिज्म पर है

रेल मंत्री ने कहा कि अभी सिर्फ पर्यटन को फोकस करके इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। आज से आवेदन लेना शुरू हो चुका है और ये विशेष ट्रेनें कोई भी राज्य, व्यक्ति या संस्था संचालित कर सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article