Indian railway: अब इन डॉक्युमेंट्स के बिना बुक नहीं होगी रेल टिकट! आईआरसीटीसी जल्द ला रहा नए नियम

Indian railway: अब इन डॉक्युमेंट्स के बिना बुक नहीं होगी रेल टिकट! आईआरसीटीसी जल्द ला रहा नए नियमIndian Railways: Now rail tickets will not be booked without these documents! IRCTC is bringing new rules soon

Indian railway: अब इन डॉक्युमेंट्स के बिना बुक नहीं होगी रेल टिकट! आईआरसीटीसी जल्द ला रहा नए नियम

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन में सफर करने के बारे में सोच रहे हैं या रेलवे से टिकट बुकिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) टिकट बुकिंग के नियमों में कई बदलाव करने जा रही है। जिसके बाद अब आपको एक टिकट बुक करने पर अपनी आधार की डिटेल्स देना पड़ सकता है। बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) के नियमों के मुताबिक आप एक महीने में 6 टिकट बुक कर सकते हैं, इससे ज्यादा टिकट बुक करने पर आपको अपने अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा। लेकिन अब जल्द ही भारतीय रेलवे अपने इन नियमों में बदलाव करने वाला है। अब आपको एक टिकट बुक करवाने के लिए भी आधार को अपने अकाउंट से लिंक करवाना पड़ सकता है।

यह है नया नियम
टिकट बुकिंग को लेकर आईआरसीटीसी (IRCTC) जल्द नए नियम बनाने जा रहा है, जिसके बाद अगर आप एक भी टिकट बुक करते हैं तो रेलवे आपसे अपके आधार,पेन की डिटेल मांग सकता है। दरअसल टिकट बुकिंग में फ्रॉड लगातार बढ़ता ही जा रहा है। टिकट बुकिंग के नाम पर दलाल लोगों से कई पैसे ले रहे हैं। इसी फ्रॉड को रोकने के लिए रेलवे कई प्रयास कर रहा है। इसी को लेकर रेलवे अपने टिकट बुकिंग नियमों में भी बदलाव करने जा रहा है। इस नियमों को लाने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) कई प्रयास कर रहा है। वहीं इस नियम के लागू होने के बाद जब आप टिकट बुक करेंगे तो आपसे लॉग-इन करते समय पान,आधार का नंबर मांगा जा सकता है।

आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स को करना होगा लिंक
टिकट बुकिंग में हो रहे फ्रॉड को रोकने के लिए IRCTC नियमों में बदलाव करने जा रहा है जिसके लिए आईआरसीटी (IRCTC) कई प्रयास भी कर रहा है। इंडियन रेलवे एक योजना तैयार कर रहा है जिसके बाद यात्री को आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट्स आईआरसीटीसी (IRCTC) के साथ लिंक करने होंगे।

जल्द बनेगा नियम
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के डायरेक्टर जनरल अरुण कुमार के मुताबिक इस नियम पर काम जारी है। जल्द है यह पूरे तरह बन जाएंगा। अरुण कुमार का कहना है कि रेलवे दलालों के खिसाफ 2019 से कार्रवाई कर रहा है। अब तक कुल 14 हजार से ज्यादा दलालों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इस नियमों को लागू होने के बाद रेलवे को टिकट बुकिंग दलालों से छुटकारा मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article