Indian Railways: यात्रियों को मिलेगी अब नई सुविधा, रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों को बदला सुपरफास्ट में, यहां देखें लिस्ट

Indian Railways: यात्रियों को मिलेगी अब नई सुविधा, रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों को बदला सुपरफास्ट में, यहां देखें लिस्टIndian Railways: Now passengers will get new facility, Railways has converted these express trains into superfast, see the list here

Indian Railways: यात्रियों को मिलेगी अब नई सुविधा, रेलवे ने इन एक्सप्रेस ट्रेनों को बदला सुपरफास्ट में, यहां देखें लिस्ट

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में यात्रियों को नई सुविधा देने के लिए इंडियन रेलवे ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट में बदल दिया है। बता दें कि सुपरफास्ट बनेने के बाद इन ट्रेनों के स्टॉपेज तो कम होंगे ही साथ ही इनकी स्पीड भी बढ़ जाएगी। भरतीय रेलवे के मुताबिक अक्टूबर से नंबर के बीच कई सारे त्योहार है और इस मौके पर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने अक्टूबर महीने से कुछ पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदलने का फैसला किया है।

673 ट्रेनें शामिल
रेलवे ने कुल 673 ट्रेनों को शामिल किया है जिन्हें एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनाया जाएगा। वहीं इन ट्रोनों की स्पीड को भी बढ़ाया जाएगा। बता दें कि यह कदम दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा उठाया जा रहा है। इसके साथ ही भरतीय रेलवे ने 1 अक्टूबर से कई ट्रेनों की टाइमिंग में भी बदलाव किया। वहीं अब दक्षिण मध्य रेलवे जोन ने कई एक्सप्रेस ट्रेनों को बदलकर सुपरफास्ट में तब्दील किया है। तो आइए जानते हैं इन ट्रेनों के बारे में

यह ट्रेनें हुई तब्दील
17203-17204 काकीनाडा टाउन-भावनागढ़ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट 02699-02700 में बदल गई है। वहीं 17037-17038 सिकंदराबाद-हिसार एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेन नंबर 02789-02790 में बदला गया है, 17017-17018 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस, सुपरफास्ट 02755-02756 में तब्दील हुई है। इसके साथ ही 17605-17606 कचेगुडा-मंगलुरु सेंट्रल एक्सप्रेस को सुपरफास्ट 02777-02778 में तब्दील किया गया है। बता दें कि अगर आप एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदलने वाली ट्रेनों के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो IRCTC के पोर्टल www.irctc.co.in पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article