Advertisment

रेल यात्रियों को सुविधा, अब मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर सकेंगे यात्री, जानें पूरा प्रोसेस

रेल यात्रियों को सुविधा, अब मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर सकेंगे यात्री, जानें पूरा प्रोसेस

author-image
News Bansal
रेल यात्रियों को सुविधा, अब मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर सकेंगे यात्री, जानें पूरा प्रोसेस

Indian Railways News: इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा चालू की है। जिसके मुताबिक अब रेलवे ने अपने यूटीएस के जरिए गैर आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा को चालू कर दिया है। जिससे की बुकिंग काउंटरों पर भीड़ खत्म हो सके और शारीरिक दूरी का पालन कर सकें। इस सुविधा को पिछले साल कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिया गया था।

Advertisment

रेल मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि भारतीय रेलवे में गैर आरक्षित ट्रेन सेवाएं चरणबद्ध तरीके से शुरू की जा रही हैं। गैर आरक्षित टिकटों की बुकिंग में यात्रियों को असुविधा से बचाने और टिकट खरीदते समय काउंटरों पर शारीरिक दूरी बनाये रखने के नियम के अनुपालन के लिए यह तय किया गया है कि जोनल रेलवे के उपनगरीय खंडों पर उपलब्ध यूटीएस ऑन मोबाइल एप सुविधा के अलावा गैर उपनगरीय खंडों पर भी यह सुविधा फिर से बहाल की जाए।

इसलिए लिया गया ये फैसला

इंडियन रेलवे ने बताया कि ये फैसला कुछ जगहों पर पैसेंजर ट्रेन सेवाएं शुरू करने को देखते हुए लिया गया है। फिलहाल जनरल टिकट काउंटर सिर्फ टिकट काउंटर पर ही मिल रहा है। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रियों को भी टिकट काउंटर से टिकट लेने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे अब यात्रियों को असुविधा ना हो इसके लिए मोबाइल फोन से ही जनरल टिकट बुक करा के अनारक्षित श्रेणी की बोगी में यात्रा कर सकते हैं।

कैसे बुक करें टिकट

- टिकट बुक करने के लिए आपको अपने फोन में UTS ON MOBILE app डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद UTS ON MOBILE app एंड्रॉइड और आईफोन, दोनों तरह के स्मार्टफोन पर काम करता है।
- इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको जीपीएस एक्टिवेट करना होगा।
- इसकी मदद से आप किसी भी रेलवे स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।
- इसके बागद UTS ON MOBILE app से जनरल टिकट बुक कराने पर आपको एक पीएनआर नंबर दिया जाएगा।
- एक पीएनआर नंबर पर आप 4 टिकट बुक करा सकते हैं।
- टिकट के पैसे का पेमेंट डिजिटल मोड में किया जा सकता है।

Advertisment
Indian Railways IRCTC Indian Railways News railways mobile app irctc booking IRCTC news passengers train book general tickets complete process general tickets from mobile
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें