Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

Bhopal Railway News: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन अब 26 मई 2025 से सप्ताह के सातों दिन चलेगी। पहले यह ट्रेन सिर्फ 5 दिन चलती थी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर रेल मंत्रालय ने यह निर्णय लिया, जिससे यात्रियों को सुविधा और समय की बचत होगी।

Railway News: MP के रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

हाईलाइट्स

  • भोपाल- ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी अब डेली चलेगी।
  • 26 मई से सप्ताह के सातों दिन चलेगी सुपरफास्ट ट्रेन
  • केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी जानकारी।

Bhopal Railway News: भारतीय रेलवे यात्री सेवाओं में लगातार विस्तार कर रहा है। अब रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Gwalior-Bhopal Superfast Express) को डेली चलाने का फैसला लिया है। अब यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। इस ट्रेन को डेली करने की मांग लंबे समय से हो रही थी, जो आखिरकार पूरी हो गई है। रेल प्रशासन का यह फैसला खासतौर पर ग्वालियर, गुना, शिवपुरी और भोपाल जैसे शहरों के यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।

अब हर दिन चलेगी ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन 26 मई 2025 से सप्ताह के सभी सातों दिन चलेगी। भारतीय रेलवे का यह फैसला यात्रियों के लिए सुविधा और समय की बचत के हिसाब से महत्वपूर्ण साबित होगा। अब इस ट्रेन के डेली चलने से यात्री अब रोजाना सुविधाजनक सफर कर सकेंगे। इस ट्रेन को डेली चलाने की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की कोशिशें रंग लाई है। अब भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सप्ताह में सातों दिन चलेगी।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दी ट्रेन को लेकर जानकारी

भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटसिटी के प्रतिदिन होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पोस्ट में लिखा कि "26 मई से ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह के सातों दिन चलेगी। मेरे अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने इसे हर दिन चलाने की आधिकारिक मंजूरी दी है। ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही इस मांग को पूरा करने के लिए मैं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करता हूं।" यह ऐलान क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।

भोपाल और ग्वालियर के बीच बेहतर कनेक्टिविटी

बता दें कि गाड़ी संख्या 12198/12197 भोपाल-ग्वालियर-भोपाल सुपर फास्ट एक्सप्रेस भोपाल, गुना, ग्वालियर और शिवपुरी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है। इसे पहले भोपाल-ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता था। यह ट्रेन भोपाल से ग्वालियर तक बीना और गुना होकर 389 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसकी औसत स्पीड 61KM प्रति घंटा है। इसमें 12 (साधारण और आरक्षित) कोच हैं। यह ट्रेन भोपाल और ग्वालियर जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद महत्वपूर्ण है, यह गाड़ी यात्रियों को आरामदायक और तेज यात्रा का अनुभव प्रदान करती है।

ये खबर भी पढ़ें...MP NEWS: कलेक्टरों की परफॉर्मेंस पर मोहन सरकार की सख्त नजर, अब 400 पैरामीटर पर होगी रेटिंग, हटेगा कॉल सेंटर फीडबैक

रंग लाई मेहनत, यात्रियों को बड़ी राहत

अब तक यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार) चलती थी। इस ट्रेन को हर दिन चलाने के लिए जनता लगातार मांग कर रहे थे। अब क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करने और यात्रियों की बढ़ती मांग के कारण रेलवे बोर्ड ने अब इसे 7 दिन करने का फैसला लिया है। अब इस बदलाव से क्षेत्र के लोगों को रोजाना बेहतर कनेक्टिविटी और यात्रा का आराम मिलेगा। रोजाना ट्रेन चलने से अब व्यापार, शिक्षा और निजी कार्यों के लिए यात्रियों को अधिक लचीलापन मिलेगा। यात्रियों को समय की भी बचत होगी और सीटों की उपलब्धता भी बेहतर होगी।

ट्रेन के डेली संचालन को लेकर नोटिफिकेशन जारी

इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने भी आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 12197/12198 को 26 मई 2025 से रोजाना चलाया जाएगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे अपनी टिकट पहले से बुक कर लें ताकि यात्रा के दौरान भीड़भाड़ से बचा जा सके। यह फैसला यात्रियों की सुविधा और समय बचाने के लिए लिया गया है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं

publive-image

Bhopal Cyber Fraud: इस डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अब बड़े राजनीतिक चेहरे भी इन शातिर ठगों निशाने पर हैं। भोपाल से फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भोजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामकिशन सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार बन गए। ठगों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 6 लाख 83 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी का सारा खेल 2 फरवरी से 1 मई के बीच किया गया। बड़ी बात यह कि पूर्व विधायक चौहान भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article