नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ आने—जाने वालों के लिए Indian Railways IRCTC News अच्छी खबर है। यह सफर अब उनके आरामदायक होने के साथ—साथ सस्ता होने वाला है। जी हां क्योंकि इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा इसमें नए थ्री एसी इकानॉमी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) से जयपुर (राजस्थान में) चलने वाले ट्रेन में भी इस तरह का कोच लगेगा।
इसमें भी लगेंगे कोचः
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन लखनऊ मेल स्पेशल में भी कुछ ऐसे ही मिलती-जुलती दो बोगियों लगाई जाएंगी। 15 सितंबर तक इनके लगाए जाने की संभावना है। समाचार पत्र का अधिकारियों के बताए अनुसार “02229 और 02230 लखनऊ मेल स्पेशल में भी इस तरह की दो Indian Railways IRCTC News बोगियां जोड़ी जाएगीं।
पहले से अधिक कंफर्टेबल हैं कोच
नए एसी थ्री टियर इकनॉमी कोच पहले से अधिक कंफर्टेबल बताए जाते हैं। इन्हें जर्मन तकनीक के एलएचबी प्लैटफॉर्म पर विकसित किया गया है। ऐसा रेलवे का दावा है। हालांकि खाना गर्म करने वाले बॉक्स की सुविधा इस कोच में नहीं दी गई है। जिसके फलस्वरूप इसमें 11 एक्सट्रा बर्थ लगाई जा सकी हैं। साथ ही इस बोगी की खासियत यह है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्विच कंट्रोल बॉक्स कोच के भीतर नीचे की साइड लगाए गए हैं।
शुरू हो गई है बुकिंग
रेल मंत्रालय द्वारा एसी एक्सप्रेस स्पेशल (दिल्ली-लखनऊ) में नए थ्री टियर एसी इकनॉमी कोच जोड़ने का निर्णय लेने के बाद 10 सितंबर तक ये कोच लगने की उम्मीद जताई जा रही है। रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “02429 स्पेशल एसी एक्सप्रेस (दिल्ली से लखनऊ) में 10 सितंबर से एसी थ्री टियर इकनॉमी कोच जोड़ दिए जाएंगे। उनके अनुसार ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।”
यह है किराया
रेलवे के हिसाब से बोगी का किराया सामान्स एसी थ्री टियर कोच की तुलना में 8 प्रतिशत कम रखा गया है। नई बोगियों का बेस फेयर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुणा अधिक होगा। रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आदि चार्ज, थ्री टियर एसी कोच के बराबर ही होंगे।
ये चीजें होंगी खास
— कोच का गेट भी स्लाइडर बनाया गया है।
— लाइट की सुविधा होगी।
— सीटें अधिक कंफर्टेबल होंगीं।
— साइड फोन स्टैंड हर बर्थ में साइड में होगा।
— ग्लास स्टैंड होगा।
— किनारे की सीट्स भी कंफर्टेबल हैं।
— इस बार खिड़की में पर्दे न होकर फ्लिप सिस्टम वाली शीट लगाई गई हैं। जिसे ऊपर करके यात्री बाहर का नजारा देख सकते हैं। नीचे गिराकर बंद किया जा सकेगा।