Advertisment

Indian Railways IRCTC News : लखनऊ-दिल्ली के बीच अब सस्ते में कर सकेंगे सफर, लगेंगे स्पेशल कोच

दिल्ली से लखनऊ आने—जाने वालों के लिए Indian Railways IRCTC News अच्छी खबर है।

author-image
Preeti Dwivedi
Indian Railways IRCTC News : लखनऊ-दिल्ली के बीच अब सस्ते में कर सकेंगे सफर, लगेंगे स्पेशल कोच

नई दिल्ली। दिल्ली से लखनऊ आने—जाने वालों के लिए Indian Railways IRCTC News अच्छी खबर है। यह सफर अब उनके आरामदायक होने के साथ—साथ सस्ता होने वाला है। जी हां क्योंकि इसके लिए रेल मंत्रालय द्वारा इसमें नए थ्री एसी इकानॉमी कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है।  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (पहले इलाहाबाद) से जयपुर (राजस्थान में) चलने वाले ट्रेन में भी इस तरह का कोच लगेगा।

Advertisment

इसमें भी लगेंगे कोचः
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन लखनऊ मेल स्पेशल में भी कुछ ऐसे ही मिलती-जुलती दो बोगियों लगाई जाएंगी। 15 सितंबर तक इनके लगाए जाने की संभावना है। समाचार पत्र का अधिकारियों के बताए अनुसार “02229 और 02230 लखनऊ मेल स्पेशल में भी इस तरह की दो Indian Railways IRCTC News बोगियां जोड़ी जाएगीं।

पहले से अधिक कंफर्टेबल हैं कोच
नए एसी थ्री टियर इकनॉमी कोच पहले से अधिक कंफर्टेबल बताए जाते हैं। इन्हें जर्मन तकनीक के एलएचबी प्लैटफॉर्म पर वि​कसित किया गया है। ऐसा रेलवे का दावा है। हालांकि खाना गर्म करने वाले बॉक्स की सुविधा इस कोच में नहीं दी गई है। जिसके फलस्वरूप इसमें 11 एक्सट्रा बर्थ लगाई जा सकी हैं। साथ ही इस बोगी की खासियत यह है कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्विच कंट्रोल बॉक्स कोच के भीतर नीचे की साइड लगाए गए हैं।

शुरू हो गई है बुकिंग
रेल मंत्रालय द्वारा एसी एक्सप्रेस स्पेशल (दिल्ली-लखनऊ) में नए थ्री टियर एसी इकनॉमी कोच जोड़ने का निर्णय लेने के बाद 10 सितंबर तक ये कोच लगने की उम्मीद जताई जा रही है। रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “02429 स्पेशल एसी एक्सप्रेस (दिल्ली से लखनऊ) में 10 सितंबर से एसी थ्री टियर इकनॉमी कोच जोड़ दिए जाएंगे। उनके अनुसार ट्रेन के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है।”

Advertisment

यह है किराया

रेलवे के हिसाब से बोगी का किराया सामान्स एसी थ्री टियर कोच की तुलना में 8 प्रतिशत कम रखा गया है। नई बोगियों का बेस फेयर मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुणा अधिक होगा। रिजर्वेशन शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आदि चार्ज, थ्री टियर एसी कोच के बराबर ही होंगे।

ये चीजें होंगी खास

— कोच का गेट भी स्लाइडर बनाया गया है।

— लाइट की सुविधा होगी।

— सीटें अधिक कंफर्टेबल होंगीं।
— साइड फोन स्टैंड हर बर्थ में साइड में होगा।
— ग्लास स्टैंड होगा।
— किनारे की सीट्स भी कंफर्टेबल हैं।

— इस बार खिड़की में पर्दे न होकर फ्लिप सिस्टम वाली शीट लगाई गई हैं। जिसे ऊपर करके यात्री बाहर का नजारा देख सकते हैं। नीचे गिराकर बंद किया जा सकेगा।

Advertisment
hindi news Bansal News bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Pradesh News Hindi MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi madhya pradesh news in hindi bansal mp news today adhya india news railways news State News "new delhi-lucknow train delhi-lucknow train indian rail special coaches Indian Railways/IRCTC News IRCTC news irctc special coach lucknow-delhi train lucknow-new delhi train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें