यात्रियों को रेलवे का तोहफा: स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Independence Day Janmashtami Special Train; स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और जन्माष्टमी (16 अगस्त) के उपलक्ष्य में रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जानें ट्रेन नंबर, रूट, समय-सारणी और ठहराव जबलपुर-निजामुद्दीन, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-रींगस, निजामुद्दीन-झाँसी आदि रूट्स पर।

यात्रियों को रेलवे का तोहफा: स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Independence Day Janmashtami Special Train; 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। ये ट्रेनें अलग-अलग रूट्स पर सीमित फेरों के लिए चलाई जाएंगी।

उत्तर रेलवे के अनुसार, स्पेशल ट्रेनों की समय-सारणी इस प्रकार है

1. जबलपुर – हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर एक्सप्रेस विशेष (ट्रेन संख्या 01707/01708)

फेरे: 4

ट्रेन संख्याप्रस्थान स्टेशनप्रस्थान समयआगमन स्टेशनआगमन समयचलने की तिथिठहराव
01707जबलपुर18:30हजरत निजामुद्दीन11:10 (अगले दिन)14.08.2025, 17.08.2025कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं., ग्वालियर जं., आगरा छावनी, मथुरा जं.
01708हजरत निजामुद्दीन12:30जबलपुर08:10 (अगले दिन)15.08.2025, 18.08.2025वही ठहराव

ये भी पढ़ें : Discount: Google Pixel 9 Pro Fold पर 53,000 रुपए की बड़ी छूट, अब तक की सबसे कम कीमत में मिल रहा फोन

2. हजरत निजामुद्दीन – मथुरा जं. – हजरत निजामुद्दीन अनारक्षित विशेष (04424/04423 और 04422/04421)

[caption id="attachment_877159" align="alignnone" width="1030"]publive-image यात्रियों को रेलवे का तोहफा[/caption]

फेरे: 4

ट्रेन संख्याप्रस्थानसमयआगमनसमयचलने की तिथिठहराव
04424हजरत निजामुद्दीन09:45मथुरा जं.12:4015, 16.08.2025ओखला, तुगलकाबाद, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, असावटी, पलवल, रुँधी, शोलाका, बनचारी, होडल, कोसी कलां, छाता, अझई, वृंदावन रोड, भूतेश्वर
04423मथुरा जं.13:00हजरत निजामुद्दीन16:3015, 16.08.2025वही ठहराव

3. दिल्ली जं. – वाराणसी – दिल्ली जं. आरक्षित एक्सप्रेस विशेष (04420/04419)

फेरे: 2

ट्रेन संख्याप्रस्थानसमयआगमनसमयचलने की तिथिठहराव
04420दिल्ली जं.22:20वाराणसी15:20 (अगले दिन)14.08.2025नई दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, लखनऊ जं., सुल्तानपुर
04419वाराणसी17:20दिल्ली जं.09:05 (अगले दिन)15.08.2025वही ठहराव

4. दिल्ली जं. – रींगस जं. – दिल्ली जं. स्पेशल (04415/04416)

फेरे: 6

ट्रेन संख्याप्रस्थानसमयआगमनसमयचलने की तिथिठहराव
04415दिल्ली जं.20:40रींगस जं.04:30 (अगले दिन)14, 15, 16.08.2025दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली छावनी, गुरुग्राम, पटौदी रोड, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर जं.
04416रींगस जं.05:05दिल्ली जं.13:4515, 16, 17.08.2025वही ठहराव

5. हजरत निजामुद्दीन – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं. – हजरत निजामुद्दीन आरक्षित एक्सप्रेस विशेष (04418/04417)

फेरे: 6

ट्रेन संख्याप्रस्थानसमयआगमनसमयचलने की तिथिठहराव
04418हजरत निजामुद्दीन17:35वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं.03:10 (अगले दिन)14, 15, 16.08.2025फरीदाबाद, पलवल, कोसी कलां, मथुरा जं., आगरा छावनी, ग्वालियर जं.
04417वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जं.03:45हजरत निजामुद्दीन12:4515, 16, 17.08.2025वही ठहराव

6. सूबेदारगंज – आनंद विहार (ट.) सुपरफास्ट विशेष (04145/04146)

फेरे: 6

ट्रेन संख्याप्रस्थानसमयआगमनसमयचलने की तिथिठहराव
04145सूबेदारगंज17:30आनंद विहार (ट.)08:00 (अगले दिन)14, 16.08.2025फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला जं., अलीगढ़ जं., खुर्जा जं., गाजियाबाद
04146आनंद विहार (ट.)19:30सूबेदारगंज06:30 (अगले दिन)14, 16.08.2025वही ठहराव

7. नई दिल्ली – आगरा छावनी इंटरसिटी का ग्वालियर तक विस्तार (14212/14211)

फेरे: 3

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article