Indian railway: खुशखबरी, अब ऐसी कोच में सफर होगा और भी सस्ता! इन ट्रेनों की हुई शुरूआत

Indian railway: खुशखबरी, अब ऐसी कोच में सफर होगा और भी सस्ता! इन ट्रेनों की हुई शुरूआत

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब ऐसी कोच का सफर और भी सस्ता होना वाला है। दरअसल आज यानी 29 अक्टूबर से देश की पहली एसी3 इकोनॉमी क्लास ट्रेन गति शक्ति एक्सप्रेस (Gati Shakti Express) की शुरूआत हो रही है। इस ट्रेन की शुरूआत राजधानी दिल्ली से होगी जो पटना तक चलेगी। बता दें कि इस ट्रेन के सभी कोच एसी3 इकोनॉमी क्लास है।
सामान्यर एसी3 से 8फीसदी कम है किराया
इस ट्रेन का किराया सामान्यन एसी3 से 8फीसदी कम रहने वाला है। इस ट्रेन की शुरूआत आज यानी 29 अक्टूबर से होगी। ट्रेन रात 23:10बजे दिल्ली के आनंद विहार से शुरू होगी जो अगले दिन सुबह 15:45 पर पटना पहुंचेगी। वहीं यह ट्रेन पटना से शाम 5:45 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 9:50 दिल्ली के आनंद विहार पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

गति शक्ति एक्सप्रेस (Gati Shakti Express) की शुरूआत दिल्ली के आनंद विहार से होगी जो बिहार के पटना तक चलेगी। वहीं यह ट्रेन रस्ते में कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय और दानापुर में रूकेगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password