IRCTC Regret Status Removed: दिवाली छठपूजा के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने बढ़ाईं 30 लाख सीटें, अब आसानी से मिलेगी सीट

IRCTC Regret Status Removed: भारतीय रेलवे ने टिकट बुकिंग में ‘रिग्रेट स्टेटस’ हटानो का फैसला लिया है। इसी फैसले के चलते रेलवे ने 30 लाख बर्थ भी बढ़ाई हैं। साथ ही 3000 एक्स्ट्रा कोच भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

IRCTC Regret Status Removed: दिवाली छठपूजा के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने बढ़ाईं 30 लाख सीटें, अब आसानी से मिलेगी सीट

हाइलाइट्स

  • रेलवे ने त्योहारों पर ‘रिग्रेट’ स्टेटस हटाया
  • 3000 अतिरिक्त कोच जोड़े, टिकट बुकिंग आसान हुई
  • जनवरी 2026 से बिना चार्ज रीबुकिंग की सुविधा

IRCTC Regret Status Removed:  त्योहारों का मौसम शुरू होते ही लाखों लोग अपने घरों की ओर लौटने की तैयारी में जुट जाते हैं, लेकिन हर साल दिवाली और छठ पूजा (Diwali & Chhath Puja 2025) के दौरान ट्रेन टिकट बुकिंग की मारामारी यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी बन जाती है। इस बार भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को एक खास तोहफा दिया है। रेलवे ने घोषणा की है कि अब टिकट बुक करते समय यात्रियों को “रिग्रेट स्टेटस (Regret Status)” यानी “बुकिंग बंद” नहीं दिखेगा।

नहीं दिखेगा ‘रिग्रेट’ स्टेटस

रेलवे ने त्योहारों के दौरान बढ़ती यात्रियों की मांग को देखते हुए 30 लाख अतिरिक्त सीटें जोड़ी हैं। IRCTC पर टिकट बुक करते समय अक्सर लोगों को “Regret” स्टेटस दिखता था, जिसका मतलब था कि ट्रेन की सभी सीटें बुक हो चुकी हैं।

उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेलवे ने उन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जहां सबसे अधिक मांग है। यह पायलट प्रोजेक्ट फिलहाल बेहद सफल साबित हो रहा है और यात्रियों को बड़ी राहत दे रहा है।

3000 अतिरिक्त कोच जोड़े गए, जरूरत पर बढ़ाई जाएगी संख्या

त्योहारों के सीजन में रेलवे ने अब तक 3000 अतिरिक्त कोच (Railway Extra Coaches 2025) जोड़े हैं। अधिकारियों के अनुसार, मांग बढ़ने पर यह संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। यह कदम विशेष रूप से पूर्वांचल, बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों के लिए राहतभरा साबित होगा।

इसके अलावा, रेलवे ने कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains 2025) का संचालन भी शुरू कर दिया है। इन ट्रेनों का शेड्यूल धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है ताकि यात्रियों को अग्रिम जानकारी मिल सके।

त्योहारों की लिस्ट 

तिथित्यौहार / व्रत / उपासनाविशेषता / मान्यता
13 अक्टूबर 2025अहोई अष्टमीमाताएँ बच्चों की रक्षा और उनकी दीर्घायु हेतु व्रत रखती हैं
17 अक्टूबर 2025तुला संक्रांति / गोवत्त्स द्वादशी / रामा एकादशीयह दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है
18 अक्टूबर 2025धनतेरसदिवाली की शुरुआत, धन और स्वास्थ्य की देवी लक्ष्मी की पूजा
20 अक्टूबर 2025लक्ष्मी पूजा / नारक चतुर्दशी / दीवालीदीपों का त्योहार, धन और समृद्धि की कामना
22 अक्टूबर 2025गोवर्धन पूजाभगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की स्मृति में पूजा
23 अक्टूबर 2025भाई दूजभाइयों व बहनों के प्यारे संबंधों की महिमा को मनाया जाता है
27 अक्टूबर 2025छठ पूजासूर्य देवी को अर्घ्य देकर व्रत किया जाता है
28 अक्टूबर 2025(विशेष व्रत / पूजा)(आपके द्वारा भरी जाने वाली जानकारी)

अब बिना कैंसिलेशन चार्ज बदले जा सकेगी यात्रा की तारीख

जनवरी 2026 से यात्री अपने कन्फर्म टिकट (Confirmed Ticket) की यात्रा तिथि बदल सकेंगे, वह भी बिना टिकट कैंसिल किए और बिना कोई चार्ज दिए।

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी यात्री के पास 20 नवंबर को दिल्ली से पटना की कन्फर्म टिकट है और उनकी योजना बदल जाती है, तो वे उसी टिकट को ऑनलाइन रीबुक करके 25 नवंबर की नई यात्रा तिथि चुन सकते हैं।

यह नई सुविधा IRCTC वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से मिलेगी। यात्री “Rebooking Option” पर जाकर अपनी नई तारीख और ट्रेन चुन सकेंगे। सीट की उपलब्धता के आधार पर नया टिकट स्वतः कन्फर्म हो जाएगा।

पुराने नियमों से राहत: अब नहीं कटेगा कैंसिलेशन चार्ज

अभी की व्यवस्था में टिकट की तारीख बदलने के लिए उसे कैंसिल करना पड़ता है, जिसमें भारी कटौती होती है।
उदाहरण के लिए —

  • AC First Class में ₹240 + GST

  • AC 3 Tier में ₹180 + GST
    इतना पैसा कट जाता है।
    नया सिस्टम यात्रियों को इस झंझट से पूरी तरह मुक्त करेगा और KGMU Railway New Rules 2026 के तहत अब रीबुकिंग आसान होगी।

फर्जी बुकिंग पर लगाम: अब आधार वेरिफिकेशन जरूरी

1 अक्टूबर 2025 से रेलवे ने ई-आधार वेरिफिकेशन (Aadhaar Verification for Railway Booking) को अनिवार्य कर दिया है। यह नियम जनरल रिजर्वेशन टिकट बुकिंग पर लागू होगा। इससे एजेंट्स द्वारा की जाने वाली फर्जी बुकिंग और टिकटों की कालाबजारी पर रोक लगाई जाएगी।

यह नियम टिकट खुलने के पहले 15 मिनट तक प्रभावी रहेगा ताकि सामान्य यात्रियों को प्राथमिकता मिले।

KGMU Lucknow Recruitment 2025: केजीएमयू में ओटी टेक्नीशियन के 63 पदों पर भर्ती, 5 नवंबर तक करें आवेदन  

_kgmu-lucknow-ot-technician-recruitment-2025-apply-online hindi news zxc

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU Lucknow) ने ओटी टेक्नीशियन (OT Technician) के 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी केजीएमयू की आधिकारिक वेबसाइट www.kgmu.org पर जाकर 5 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article