Indian Railways: जुझारपुर में मेंटेनेंस कार्य के चलते रेलवे का निर्णय, इस दिन तक ये 12 ट्रेने रहेंगी रद्द

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल मार्ग के जुझारपुर में रेलवे का मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है।

MP Train Divert: त्योहार के सीजन में 21 ट्रेनों का किया गया रुट डायवर्ट, बुदनी-बरखेड़ा के मध्य नॉन इंटरलॉकिंग के चलते फैसला

भोपाल। Indian Railways:  भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल मार्ग के जुझारपुर में रेलवे का मेंटनेंस कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते पश्चिम मध्य रेलवे ने इस मार्ग पर चलने वाली 12 ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है।

रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यात्री असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत पूछताछ हेल्प लाइन नंबर 139 या फिर सेवा एनटीईएस से जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

ये ट्रेने की गई रद्द

- 22175 नागपुर-जयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 28 सितंबर को और 22176 जयपुर-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 सितंबर को रद्द रहेगी।

- 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 28, 29 व 30 सितंबर को और 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को नहीं चलेगी।

- 20917 इंदौर-पुरी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 26 सितंबर को और 22918 पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद्द रहेगी।

- 12160 जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 28, 29 व 30 सितंबर को और 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी।

- 22125 नागपुर-अमृतसर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 30 सितंबर को और 22126 अमृतसर-नागपुर साप्ताहिक एसी एक्सप्रेस 2 अक्टूबर को रद्द रहेगी ।

- 01317/18 आमला जंक्शन-इटारसी-आमला जंक्शन मेमू स्पेशल 30 सितंबर तक दोनों तरफ में रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें: 

GANAPATH Teaser Out: दुश्मनों से सबकी रक्षा करेगा योद्धा गणपत, रिलीज हुआ फिल्म का मोस्ट अवेटेड टीजर

Main Gate Vastu: मेन गेट को लेकर क्या कहता है वास्तु, जान लें नियम वरना पड़ेगा पछताना

CG News: किरंदुल-कोत्तावालसा रेलवे लाइन छठवें दिन भी बंद, ट्रेनों का आवागमन प्रभावित

PM Modi Cleanliness Drive: पीएम मोदी ने गांधी जयंती से पहले स्वच्छता अभियान का आह्वान, एक अक्टूबर को चलाया जाएगा राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान

Chandra Grahan 2023: इस बार मेष राशि में लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, रहना होगा सावधान! जानें स्पर्श, सूतक और मोक्ष काल

Indian Railways, Bhopal Railway Division, Trains Cancelled, Bansal News, Indian Railway News

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article