Mission Oxygen: भारतीय रेल ने पूरे देश में 13319 मीट्रिक टन ‘संजीवनी’ पहुंचाई, दिल्ली को मिला सबसे ज्यादा ऑक्सीजन

Mission Oxygen: भारतीय रेल ने पूरे देश में 13319 मीट्रिक टन ‘संजीवनी’ पहुंचाई, दिल्ली को मिला सबसे ज्यादा ऑक्सीजन , Indian Railways delivers 13319 MT Mission Oxygen to entire country

Mission Oxygen: भारतीय रेल ने पूरे देश में 13319 मीट्रिक टन ‘संजीवनी’ पहुंचाई, दिल्ली को मिला सबसे ज्यादा ऑक्सीजन

नई दिल्ली। (भाषा) रेलवे ने पिछले महीने ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा शुरू करने के बाद से देशभर के राज्यों को 814 से अधिक टैंकरों में 13,319 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) मुहैया कराई है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अब तक 208 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अपनी यात्रा पूरी की है, जबकि 13 अन्य ट्रेन रास्ते में हैं, जिनके जरिए 1,081 टन एलएमओ पहुंचाई जा रही हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इन ट्रेनों ने पिछले कुछ दिन में रोजाना करीब 800 टन एलएमओ पहुंचाई है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों ने अब तक 13 राज्यों-उत्तराखंड (320 टन), कर्नाटक (714 टन), महाराष्ट्र (614 टन), मध्य प्रदेश (521 टन), आंध्र प्रदेश (292 टन), राजस्थान (98 टन), तमिलनाडु (649 टन), हरियाणा (1,619 टन) , तेलंगाना (772 टन), पंजाब (153 टन), केरल (118 टन), दिल्ली (4,110 टन) और उत्तर प्रदेश (3,338 टन)- में जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति की है।

रेलवे ने बताया कि रेलवे ने ऑक्सीजन आपूर्ति स्थलों के साथ विभिन्न मार्गों का खाका तैयार किया है और वह राज्यों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार है। उसने बताया कि राज्य एलएमओ लाने के लिए टैंकर मुहैया कराते हैं। ऑक्सीजन एक्सप्रेस सेवा 19 अप्रैल को शुरू हुई है, जब खाली टैंकरों को मुंबई ले जाया गया था। पहली बार 24 अप्रैल को ऑक्सीजन (136 टन)महाराष्ट्र को पहुंचाई गई थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article