Indian Railway : सीनियर सिटीजन को रेलवे का झटका, किराए छूट पर लगाई रोक

Indian Railway : सीनियर सिटीजन को रेलवे का झटका, किराए छूट पर लगाई रोक Indian Railways ban on concession in fare for senior citizens vkj

Indian Railway : सीनियर सिटीजन को रेलवे का झटका, किराए छूट पर लगाई रोक

Indian Railway : भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन को एक बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने सीनियर सिटीजन के किराए में मिलने वाली छूट को अब बंद करने का फैसला किया है। रेलवे ने यह फैसला लगातार घटती हुई संख्या को देखते हुए लिया है। साल 2019 से 2022 तक सीनियर सिटीजन यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी गई है। जिसके चलते रेलवे की कमाई में काफी फर्क आया है।

खबरों के अनुसार साल 2019 में रेलवे में सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिकों की संख्या 7.4 करोड़ के करीब थी। जिससे रेलवे को 1663 करोड़ रूपए का फायदा हुआ था, लेकिन साल 2021 तक यात्रियों की संख्या 1.3 करोड़ रह गईं। वही साल 2022 में केवल 1.2 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों ने रेलवे की यात्रा की है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान रेलवे ने अपने नियमों बदलाव किया था। रेलवे ने कैटेगरी में दी जाने वाली छूटों को वापस ले लिया था। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की छूट भी शामिल थी। इससे पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरूषों और 58 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को ट्रेनों में सफर करने पर उनके किराए में छूट मिलती थी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article