Indian Railways : रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने क‍िया 41 ट्रेनों को कैंस‍िल

Indian Railways : रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने क‍िया 41 ट्रेनों को कैंस‍िल Indian Railways Attention Rail Passengers Railways Canceled 41 Trains vkj

Indian Railways : रेलयात्री ध्यान दें, रेलवे ने क‍िया 41 ट्रेनों को कैंस‍िल

Indian Railways : पश्‍च‍िम रेलवे (Western Railway) की ओर से मेहसाणा-अहमदाबाद रेल सेक्‍शन पर रेललाइन को डबल करने का काम क‍िया जा रहा है। इसके चलते जगुदन-अम्बियासन-डांगरवा स्टेशनों के बीच ट्रैफ‍िक ब्‍लॉक ल‍ेने का फैसला कि‍या है। इसकी वजह से 31 मई तक 41 ट्रेनें कैंस‍िल रहेंगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार पश्चिम रेलवे क मेहसाणा-अहमदाबाद रेलखंड पर स्थित जगुदन-अम्बियासन-डांगरवा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 06 रेलसेवाएं रद्द रहेंगी और 35 रेलसेवाओं का मार्ग परिवर्तित रहेगा।

यह ट्रेनें रहेंगी कैंस‍िल 

14822 साबरमती-जोधपुर 31.05.22 को रद्द रहेगी।

-14821 जोधपुर-साबरमती 30.05.22 को रद्द रहेगी।

-14820 साबरमती-भगत की कोठी 30.05.22 व 31.05.22 को रद्द रहेगी।

-14819 भगत की कोठी-साबरमती 30.05.22 को रद्द रहेगी।

-14804 साबरमती-जोधपुर को 27.05.22 से 30.05.22 तक रद्द क‍िया गया है।

-14803 जोधपुर-साबरमती को 26.05.22 से 30.05.22 तक रद्द क‍िया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article