Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट, अप्रैल में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

Train Cancelled: अगर आप अप्रैल में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है! भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसलिए सफर पर निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

Train Cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled: अगर आप अप्रैल में ट्रेन से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है! भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। इसलिए सफर पर निकलने से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

ट्रेन संख्यारूटकैंसिल तिथि
68737रायगढ़-बिलासपुर मेमू11 अप्रैल - 24 अप्रैल
68738बिलासपुर-रायगढ़ मेमू11 अप्रैल - 24 अप्रैल
68736बिलासपुर-रायगढ़ मेमू10 अप्रैल - 23 अप्रैल
68735रायगढ़-बिलासपुर मेमू10 अप्रैल - 23 अप्रैल
18113टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस10 अप्रैल - 23 अप्रैल
18114बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस11 अप्रैल - 24 अप्रैल
18109टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस11 अप्रैल - 24 अप्रैल
18110इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस11 अप्रैल - 24 अप्रैल
20828संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस6 अप्रैल, 23 अप्रैल
20827जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस17 अप्रैल, 24 अप्रैल
17008दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस11, 15, 18, 22, 25 अप्रैल
17007सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस8, 12, 15, 19, 22 अप्रैल
20822संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस12, 19 अप्रैल
20821पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस14, 21 अप्रैल
12880भुवनेश्वर-कुर्ला एक्सप्रेस10, 14, 17, 21 अप्रैल
12879कुर्ला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस12, 16, 19, 23 अप्रैल
22843बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस11, 18 अप्रैल
22844पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस13, 20 अप्रैल
12870हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस11, 18 अप्रैल
12869मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस13, 20 अप्रैल
12151एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस9, 10, 16, 17 अप्रैल
12152शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस11, 12, 18, 19 अप्रैल
22894हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस10, 17 अप्रैल
22893साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस12, 19 अप्रैल
12812हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस11, 12, 18, 19 अप्रैल
12811एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस13, 14, 20, 21 अप्रैल
12129पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस11, 24 अप्रैल
12130हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस11, 24 अप्रैल
12859मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस11, 24 अप्रैल
12860हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस11, 24 अप्रैल
12222हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस10, 12, 17, 19 अप्रैल
12221पुणे-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस12, 14, 19, 21 अप्रैल
12905पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस9, 10, 16, 17 अप्रैल
12906शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस11, 12, 18, 19 अप्रैल
12101एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस11, 12, 14, 15, 18, 19, 21, 22 अप्रैल
12102शालीमार-एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24 अप्रैल

रेलवे ने क्यों कैंसिल की ट्रेनें?

भारतीय रेलवे अपने नेटवर्क को लगातार अपग्रेड कर रहा है। नई रेल लाइनें जोड़ने और मरम्मत कार्यों की वजह से कई रूट्स पर ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है। इस बार भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में नई लाइन जोड़ने के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

हर दिन 2.5 करोड़ यात्री करते हैं सफर

रेलवे भारत की जीवनरेखा है, और हर दिन करीब 2.5 करोड़ यात्री ट्रेनों के जरिए सफर करते हैं। ऐसे में ट्रेनों के कैंसिल होने से हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

क्या करें?

  • सफर पर निकलने से पहले NTES ऐप या IRCTC वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक करें।
  • रेलवे स्टेशन जाकर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ले सकते हैं।
  • जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक ट्रेनों से यात्रा की प्लानिंग करें।

यात्रियों के लिए जरूरी अलर्ट!

रेलवे की ओर से की गई इस कैंसिलेशन से बचने के लिए पहले से अपनी यात्रा की प्लानिंग कर लें। अगर आपकी ट्रेन भी कैंसिल हो गई है, तो तुरंत रिफंड प्रक्रिया के लिए आवेदन करें।

यह भी पढ़ें-JIO का बंपर ऑफर! 999 RS में 98 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB डेटा, के साथ फ्री मिलेगा Hotstar

यह भी पढ़ें- EPFO का बड़ा अपडेट, जुड़ गए 15 नए बैंक; अब 32 बैंकों के जरिए जमा कर सकेंगे PF, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article