Indian Railways: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में जहां पर यात्री रोजाना सफर करते है और यात्रा के दौरान खुद की सुरक्षा भी करते है ऐसे में अगर आपका डेटा हैक होने की खबर सामने आ जाए तो क्या होगा ऐसे में एक खबर सामने आ रही है जहां पर कुछ हैकर्स ने रेलवे की डेटा में सेंध लगाकर 3 करोड़ यूजर्स की निजी जानकारी चुरा ली. इसमें पैसेंजर्स का नाम, पता, मोबाइल नंबर, मेल आईडी, उम्र आदि शामिल था। वही रेलवे ने इस बात से इनकार किया है।
जाने क्या है रिपोर्ट
आपको बताते चलें कि, दावा किया गया है कि हैकर्स ने रेलवे के डेटा में सेंध लगाकर करीब 3 करोड़ यूजर्स के डेटा चोरी कर लिया है. इसमें पैसेंजर्स का नाम, पता, मोबाइल नंबर समेत वह सभी जानकारी शामिल है, जिसे वे IRCTC की वेबसाइट पर टिकट की बुकिंग करते समय डालते हैं. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पैसेंजर्स के इन डेटा को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है।
IRCTC ने क्या किया खुलासा
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे की संस्था इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने बताया कि रेलवे को डेटा ब्रीच को लेकर घटना की सूचना मिली है. इस बारे में बता दें कि रेलवे बोर्ड ने IRCTC को भारतीय रेल पैसेंजर्स के डेटा उल्लंघन की रिपोर्ट करने के लिए CRET-In को एक संभावित डेटा ब्रीच की चेतावनी दी थी. लेकिन सैंपल डेटा के जांच में पाया गया है कि सैंपल डेटा की पैटर्न IRCTC API से मेल नहीं खाता है। डेटा को हैक करने की बात की जा रही है वह IRCTC के सर्वर से नहीं है। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है जिसमें बड़े खुलासे हो सकते है।