Indian Railway : कानों में फिर गूंजेगा, मिले सुर मेरा तुम्हारा....नया संस्करण लॉंच

Indian Railway : कानों में फिर गूंजेगा, मिले सुर मेरा तुम्हारा....नया संस्करण लॉंच indian-railway-will-resonate-in-the-ears-again-my-voice-will-be-yours-launched-new-version

Indian Railway : कानों में फिर गूंजेगा, मिले सुर मेरा तुम्हारा....नया संस्करण लॉंच

नई दिल्ली। एक दौर था Indian Railway  जब केबल Mile Sur Mera Tumhara टीवी न होकर हम बस दूरदर्शन देखा करते थे। उस समय यानि 80, 90 के दशक का यह गाना मिले सुर मेरा तुम्हारा....अगर आज भी कोई सुन ले। तो उसे जुबां पर आते समय नहीं लगेगा। और अब एक बार फिर देश भक्ति और एकता की झलक दिखाता यह गीत लोगों की जुंबा पर छाने के लिए तैयार है।

जी हां नए रंग—रूप और आवाज के साथ यह गीत रेलवे मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है। जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। भारत की आजादी के 75वें वर्ष पर रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस बेहद लोकप्रिय गीत का नया संस्करण जारी किया है। "आजादी का अमृत महोत्सव" का एक हिस्सा है।

https://twitter.com/RailMinIndia/status/1446357274797088771

1988 में हुआ था पहले संस्करण का प्रसारण

80 से दशक वाले इस गाने में नामचीन फिल्मी हस्तियों के साथ—साथ संगीतकारों और खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। जिसका पहला प्रसारण 1988 में स्वतंत्रता दिवस पर किए गया है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। जबकि इस बार शीर्ष खिलाड़ियों के साथ—साथ ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को इसमें शामिल किया गया है। इतना ही इस बार की खास बात यह है कि इसे रेलवे कर्मचारियों द्वारा गाया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article