Indian Railway: ट्रेन के जनरल कोच आखिरी और शुरू में क्यों होते है? बीच में क्यों नही, जानिए

Indian Railway: ट्रेन के जनरल कोच आखिरी और शुरू में क्यों होते है? बीच में क्यों नही, जानिए  Indian Railway Why are the general coaches of the train at the beginning and the last vkj

Indian Railway: ट्रेन के जनरल कोच आखिरी और शुरू में क्यों होते है? बीच में क्यों नही, जानिए

Indian Railway: भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन चुका है। भारतीय रेल से रोजाना करोड़ो लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक यात्रा करकते है। आपने भी ट्रेन से यात्रा की होगी। भारतीय रेलवे एक तरह से सिस्टम से काम करता है। सिस्टम के साथ ही यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसी तरह यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन में कोचों को लगाने का भी सिस्टम है।

आपने देखा होगा कि हर यात्री ट्रेन में इंजन के बाद में या फिर सबसे लास्ट में जनरल डिब्बे और बीच में एसी या स्लीपर कोच लगे होते हैं। लेकिन, ऐसा क्यों किया जाता है कि जनरल डिब्बे आखिरी और शुरूआत में क्यों लगाए जाते है?

क्यों है जनरल कोच का सिस्टम

दरअसल, हर ट्रेन के आखिरी और शुरू में जनरल डिब्बे होते हैं और इसके पीछे की वजह भी काफी अहम है। रेलवे अधिकारी के अनुसार रेल के डिब्बों को इस क्रम में यात्रियों की सुविधाओं के लिए लगाए जाते है। जनरल डिब्बों में ज्यादा भीड़ होती है, ऐसे में अगर जनरल डिब्बे बीच में होंगे तो इससे पूरी व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। साथ ही इससे बोर्ड-डीबोर्ड के काम में भी बाधा आएगी। ऐसे में सामान या यात्री दोनों दिशा में में नहीं जा पाएंगे और सारी व्यवस्था खराब हो जायेगी। इसलिए जनरल डिब्बों को यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों कोनों पर ही लगाया जाता है।

इसके अलावा जनरल डिब्बों में बैठने वाली भीड़ एक डिस्टेंस के साथ दोनों जगह में बंट जाती है। इससे आपात की स्थिति में भी लोगों को बचाने, ट्रेन से बाहर निकालने और स्थिति को कंट्रोल करने में काफी सुविधाजनक है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article