Indian Railway: इंडियन रेलवे का जबरदस्त ऑफर, मामूली किराए में इन खूबसूरत जगहों का कर सकते हैं सफर -

Indian Railway: इंडियन रेलवे का जबरदस्त ऑफर, मामूली किराए में इन खूबसूरत जगहों का कर सकते हैं सफर

नई दिल्ली। अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। घूमने का शौक रखने वालों को इंडियन रेलवे(Indian railway) एक शानदार ऑफर देने जा रहा है। जिसमें आप 6 खूबसूरत जगहों का सफर कर सकते हैं। दरअसल आईआरसीटी (IRCTC) एक टूर पैकेज लेकर आया है,इसमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ’ एक ट्रेन चलाने जा रही है। जिसका नाम है ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ (Bharat Darshan Special Tourist Train) इस ट्रेन में यात्रियों को भारत दर्शन करवाया जाएगा। तो आइए जानते हैं, आईआरसीटी के इस खास पैकेज के बारे में

कम खर्च में कर सकते हैं सफर
‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’(Bharat Darshan Special Tourist Train) खास तौर पर उन यात्रियों के लिए है जो कम बजट में कई जगह घूमना चाहते हो। इस ट्रेन के जरिए आप देशभर की 6 जगह घूम सकते हैं वह भी कम बजट में, अगर आप भी आईआरसीटी के इस खास पैकेज का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मात्र 11,340 रुपये खर्च करने होंगे। 11,340 रुपये से आप यह पैकेज ले सकते हैं। ये ट्रेन आपको कई धार्मिक स्थालों के दर्शन करवाएगी। इस ट्रेंन में आप हैदराबाद- महादेव शिव मंदिर-अमृतसर-जयपुर, अहमदाबाद-निष्कलंक और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसी कई जगह घूम सकते हैं। बता दें कि इस शानदार पैकेज के बारे में जानकारी खुद आईआरसीटी (IRCTC) ने ट्वीट कर दी है।

इस तरह होगा टूर
भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन ( Bharat Darshan Special Tourist Train) का सफर ट्रेन’ 29 अगस्त से शुरू होगा  जो 10 सितंबर तक चलेगा। वहीं ये पूरा टूर 12 दिन/ 11 रात का है। इस टूर में भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के मुख्य स्टेशन मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सेलम, जोलारपेट्टई, काटपाडी के साथ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, नेल्लोर, विजयवाड़ा रहेंगे।

मिलेगी यह खास सुविधा
इस टूर में कई खास सुविधा भी दी जा रही है। ट्रेन की पूरी यात्रा स्लीपर क्लास में ही होगी। वहीं यात्रियों के ठहरने की पूरी तरह से व्यवस्था की गई है। यात्रियों को सफर के दौरान धर्मशाला की सुविधा भी मिलेगी। सुबह का नाश्ता,चाय,कॉफी लंच और डिनर इस पैकेज में शामिल है। इसके साथ ही यात्रियों की सिक्योरिटी को भी ध्यान रखा जाएगा। यात्रियों को टूर एस्कॉर्ट की सुविधा दी जाएगा।

इस तरह करें बुकिंग
अगर आप भी आईआरसीटी के इस शानदार ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ पर जाकर अपनी टिकट बुक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र 11,340 रुपये खर्च करने होंगे

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password