Indian Railway Ticket Booking: अगले महीने से गर्मियों की छुट्टियां लगने वाली हैं। ऐसे में यदि आप भी कहीं ट्रेन से घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसके लिए टिकट बुक (Train Ticket Booking) कराने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें आज 12 अप्रैल को रेलवे की रिजर्वेशन सर्विस बंद (Railway reservation service closed) रहेगी।
Indian Railway: रेलयात्रियों के लिए जरूरी खबर, आज इतने बजे से बंद रहेगी रिजर्वेशन सर्विस, ये सुविधाएं रहेंगी बंद#IndianRailwayTrainTicketBooking #IndianRailways #TrainTicketBooking #UttarRailway
पूरी खबर यहाँ पढ़ें – https://t.co/ac7lzWlaRv pic.twitter.com/9eRS8lD2jx
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
यहां बंद रहेगी रिर्जेवेशन
इंडियन रेलवे (Indian Railway Hindi News) रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए पहले ही जानकारी दे देता है। यही कारण है कि उत्तर रेलवे ने (Indian Railway Train Ticket Booking) बताया है कि 12 अप्रैल की देर रात दिल्ली पीआरएस (Delhi Passenger Reservation System) बंद रहेगा।
यही कारण है कि दिल्ली पीआरएस (PRS) से ऑपरेट होने वाले सभी ट्रेनों में उस समय टिकट मिलना मुश्किल होगा।
12 अप्रैल को इतने बजे से बंद रहेगी रिर्जेशन सर्विस
उत्तर रेलवे (Uttar Railway) के अनुसार आपको बता दें आज शुक्रवार 12 अप्रैल को देर रात 11.45 बजे से 13 अप्रैल के सुबह 4.15 बजे तक दिल्ली पीआरएस (Delhi PRS) की सभी सर्विसेस को बंद किया जा रहा है। इससे रेलयात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।
जिससे यात्रियों टिकट बुकिंग (TRAIN TICKET Booking) , रिजर्वेशन (Reservation), कैंसिलेशन (Ticket Cancellation) , इंक्वायरी (Railway Inquiry) सहित अन्य सभी सर्विसेज का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Budh Gochar: अगर आपकी राशि मीन, धनु, सिंह और मेष है, तो आने वाले दिन हैं खतरनाक! जानें क्यों और कैसे