Indian Railway Ticket Rule: बदल गया टिकट से जुड़ा ये नियम, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indian Railway Ticket Rule: बदल गया रेलवे का टिकट से जुड़ा ये नियम, इन यात्रियों को मिलेगा लाभ, खरीदने से पहले जान लें, पढ़ें पूरी खबर बंसल न्यूज़ पर

Indian Railway Ticket Rule: बदल गया टिकट से जुड़ा ये नियम, इन यात्रियों को मिलेगा फायदा

Indian Railway Ticket Rule: अगर आप सफर करने के लिए रेलवे का उपयोग करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां नए फायनेंशियल ईयर के चलते पैसों के लेनदेन संबंधी कई नियमों में बदलाव किया गया है।

इसी तरह रेलवे (Indian Railway) ने भी रेलयात्रियों को बड़ी राहत देते हुए पेमेंट (Train Ticket Rules) करने के नियम आसान कर दिए हैं। चलिए जानते हैं रेलवे ने पेमेंट संबंधी कौन से नियम (Railway New Rule) बदले हैं।

   1 अप्रैल से बदला रेलवे का नियम

सभी विभागों की तरह नए वित्त वर्ष में रेलवे ने भी कुछ नियम बदले हैं। आपको बता दें रेलवे के इस बदले नियम से देश के करोड़ो रेल यात्रियों को बड़ा फायदा होने वाला है।

   रेलयात्रियों का बचेगा समय

आपको बता दें जनरल कोच (General Coach Ticket) रेलयात्रियों को सफर करने के लिए भी टिकट लेना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी जनरल टिकट (Railway General Ticket Rule) लेते समय लगने वाले टाइम को लेकर परेशान हैं तो ये रेलवे (Indian Railway) के द्वारा बदला ये नियम आपकी परेशानी दूर सकता है।

Indian Railway Ticket Rule

    रेलकर्मियों को भी होगी नए नियम से सुविधा

आपको बता दें रेलवे द्वारा जो नियम (Railway Rule) बदला गया है उससे रेल कर्मचारियों को भी काफी सुविधा होने वाली है। इससे टिकट बनाने को लेकर उनका समय भी बचेगा। साथ ही उनके साथ-साथ रेलवे (Railway) के काम में भी पारदर्शिता आएगी।

   Railwayने बदला ये नियम

आपको बता दें नए वित्तीय वर्ष शुरू होने के चलते रेलवे जो टिकट को लेकर नियम बदला है उसके अनुसार अब जनरल टिकट लेने के लिए क्यूआर (QR) कोड से टिकट का पेमेंट कर पाएंगे।

इसके लिए रेलवे ने डिजिटल QR कोड को मंजूरी दे दी है। यानी अब उन्हें खुले या कैश पैसे देने की समस्या से निजात मिल जाएगी।

  इस तरह से कर सकेंगे पेमेंट

1 अप्रैल यानी आज सोमवार से रेलवे का जनरल टिकट खरीदने वाले करोड़ो रेलयात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। जनरल टिकट के लिए लागू नए नियम (Train Ticket New Rule) अनुसार अब वे फोन पे, गूगल पे में UPI के जरिए भी आप अपना जनरल ट्रेन टिकट खरीद सकते हैं।

आपको बता दें देश के कई रेलवे स्टेशनों पर ये सर्विस शुरू हो चुकी है।

Indian Railway Ticket Rule

   अनारक्षित काउंटर पर होगी सुविधा

देश के रेलवे स्टेशन (Indian Railway Station) पर पैसेंजर्स को लंबी भीड़ से राहत देने के लिए रेलवे ने डिजिटल इंडिया (Digital India) की ओर एक और कदम बढ़ाया है।

नए नियम के अनुसार (Indian Railway) अब रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटरों पर भी ऑनलाइन टिकट (Railway Online Ticket) की सुविधा होगी। ये सर्विस रेलयात्रियों के लिए आज 1 अप्रैल, 2024 से शुरू (April Train Ticket New Rule) हो जाएगी।

   जनरल टिकट का Online Payment

भारतीय रेलवे द्वारा शुरु की गई इस नई सर्विस से मौजूद टिकट काउंटर पर भी QR कोड के माध्यम से बड़ी ही आसानी से पेमेंट किया जा सकेगा।

इसके लिए रेलयात्री पेटीएम (Paytm) , गूगल पे (Google Pay) और फोन पे (Phone Pe) जैसे प्रमुख UPI मोड के माध्यम से भुगतान कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

April Panchak 2024: अप्रैल में इस दिन से शुरू होंगे अग्नि पंचक, जानें क्या होते हैं पंचक

April Bank Holiday: आज पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें Full List

April Festival 2024: अप्रैल में आएंगे ये त्योहार, किस दिन पड़ेगा कौन सा व्रत, कब से शुरूहोंगी चैत्र नवरात्रि, देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article