/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/railway.png)
Image source: google
नई दिल्ली: कोरोना काल में ट्रेनों के संचालन पर रोक लगी थी। देशभर में लगे लॉकडाउन के बीच में रेलवे ने कई श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई उसके बाद देश में 230 स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दी थी जो कि अब भी चल रही हैं। इन ट्रेनों के बाद रेल मंत्रालय ने 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की जानकारी दी है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादन ने बताया कि इन ट्रेनों को पहले से चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त चलाया जाएगा।
https://twitter.com/PTI_News/status/1302196992748052482
10 सितंबर से शुरु होगी बुकिंग
12 सितंबर से रेलवे 80 नई स्पेशल ट्रेन शुरु करने जा रहा है। इन ट्रेनों की बुकिंग 10 सिंतबर से शुरु की जाएगी वहीं रेलवे बोर्ड चेयरमैन वी के यादव ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलाई जाएंगी. परीक्षाओं के लिए या ऐसे ही किसी उद्देश्य के लिए राज्य सरकारों से अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों को चलाया जाएगा। कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सभी रेगुलर यात्री ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं।
ट्रेन से यात्रा के दौरान इन नियमों का करना होगा पालन
- रेलवे ने स्टेशन परिसर में और यात्रा के दौरान भी फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
- स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरने के लिए सभी यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा।
- यात्रियों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप भी इंस्टॉल करना अनिवार्य होगा।
- जिन लोगों में कोरोना का कोई भी लक्षण दिखेगा उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- सभी यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखना होगा।
- ट्रेन में यात्रियों को पकाया हुआ भोजन नहीं दिया जाएगा, बल्कि पैकेज्ड फूड दिया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us