Indian Railway Special Food: भारतीय रेलवे जहां पर अपने यात्रियो को समय-समय पर कई सौगाते देता है वहीं पर मौसम के बदलाव के साथ भारतीय रेलवे ने छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष भोजन की पेशकश की है । जिसमें जल्द ही आपकी इच्छा के मुताबिक मनपसंद लोकल खाद्य पदार्थ और क्षेत्रीय व्यंजन परोसे जाएंगे।
जानिए क्या है रेलवे का प्लान
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को निर्देश जारी किए गए है। वही पर आईआरसीटीसी को मेन्यू में जरूरी बदलाव करने की छूट दी है. इससे यात्रियों को क्षेत्रीय व्यंजनों और प्राथमिकताओं के आधार पर त्योहारों के दौरान उनकी पसंद के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाया जा सकेगा। इस प्लान के अनुसार, बुजुर्गों और बच्चों के लिए विशेष भोजन परोसेगा. मधुमेह मरीजों के लिए शुगर फ्री भोजन, बच्चों के लिए शिशु आहार, बाजरा आधारित स्थानीय प्रोडक्ट सहित हेल्दी फूड को शामिल होगा। इसके लिए कहा जा रहा है कि, प्रीपेड ट्रेनों में कैटरिंग चार्ज यात्री किराए में शामिल है, उनके लिए मेन्यू का निर्धारण IRCTC द्वारा पहले से नोटिफाइड टैरिफ के भीतर किया जाएगा।
इस मील्स के मेन्यू में नहीं किया बदलाव
आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे ने नया फैसला लिया है जिसमें मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए, मानक भोजन जैसे बजट कैटेगरी के फूड आइटम्स का मेन्यू पहले से नोटिफाई टैरिफ के भीतर आईआरसीटीसी द्वारा तय किया जाएगा. जनता मील्स के मेन्यू और टैरिफ में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यहां पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में फूड के अलग-अलग व्यंजनों और MRP पर ब्रांडेड फूड आइटम्स की बिक्री की अनुमति होगी। बता दें कि, रेलवे में समय-समय बदलाव होते रहते है।