IRCTC Railway Rules: रेल हमेशा से लंबी दूरी के सफर के लिए लोगों का पसंदीदा माध्यम रही है. यह सुरक्षित होने के साथ-साथ आरामदायक भी है. कई लोगों के ट्रेन का सफर बहुत मनोरंजक भी होता है.
लेकिन ट्रेन से सफर करने के दौरान हमें रेलवे के नियम का पता होना चाहिए और हमें उन बातों ध्यान भी रखना चाहिए. यह आपको और आपके साथ सफर करने वालों लोगों के लिए यात्रा को और अधिक आसान बना देता है.
जानें क्या है टिकट चेक करने के नियम
रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक TTE किसी भी यात्री का टिकट चेक नहीं कर सकता है. यह नियम इसलिए बनाया गया है ताकी इससे यात्री की नींद में किसी तरह की खलल न पड़े.
केवल आपातकालीन स्थिति में ही खिचें चेन
अगर आप यात्रा के दौरान बिना किसी कारण के चैन खींचते पाए जाते हैं तो ऐसे में आपको तगड़े जुर्माने के साथ-साथ जेल भी हो सकती है. ट्रेन की चेन केवल आपात स्थिति में ही खींची जा सकती है.
कितना ले जा सकते हैं सामान
रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी यात्री ट्रेन के सफर के दौरान 40 से 70 किलोग्राम तक ही सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं. अगर कोई इससे अधिक सामान लेकर यात्रा करता है तो उसे अलग से किराया देना होगा.
हालांकि रेलवे के कोच के हिसाब से सामान का वजन अलग-अलग निर्धारित है. पैसेंजर्स स्लीपर क्लास में अपने साथ 40 किलोग्राम तक सामान ले जा सकते हैं. वहीं AC 2 Tier तक 50 किलो सामान ले जाने की छूट है. जबकि पैसेंजर्स First Class AC में 70 किलो तक सामान ले जा सकते हैं.
इस स्थिति में लग सकता है जुर्माना
रात के वक्त तेज आवाज में गाना सुनना और जोर-जोर से बातें करना मना होता है. ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है.