Indian Railway Rules 2023 : ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के लिए एक जरूरी खबर है। नए साल से पहले भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा। नए साल से पहले रेलवे ने सीनियर सिटीजन्स समेत कई वर्ग के लिए नियम जारी किए है। रेलवे ने यह कदम महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए उठाए है।
रेलवे ने जारी किए ये नियम
– रेलवे अधिकारियों ने महिला कोच पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा अन्य कोच में भी सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा।
– संदिग्धों पर निगरानी और संवेदनशील स्थानों का दौरा किया जाएगा।
– ट्रेनों और रेलवे परिसर में बिना आईडेंटिफिकेशन के किसी भी कर्मचारी को जाने की परमिशन नहीं दी जाएगी।
– इसके साथ ही मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवाओं के जरिए पोर्न देखने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं।
– साथ ही सीसीटीवी फीडिंग की हर समय कंट्रोल रूम में निगरानी रखी जानी चाहिए।