Advertisment

Indian Railway Reservation Chart: अब स्टेशन पर नहीं नजर आएगा रिजर्वेशन चार्ट, जानें क्यों लिया फैसला

ऐसे में यात्रा करने से पहले आप रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन चार्ट देखते है। लेकिन अब आपको स्टेशन पर नजर आने वाला प्रिटेंड चार्ज नहीं नजर आने वाला है।

author-image
Bansal News
Indian Railway Reservation Chart: अब स्टेशन पर नहीं नजर आएगा रिजर्वेशन चार्ट, जानें क्यों लिया फैसला

Indian Railway Reservation Chart: अक्सर आप भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करते है तो आप रिजर्वेशन या फिर जनरल यात्रा का सहारा लेते है।  ऐसे में यात्रा करने से पहले आप रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन चार्ट देखते है। लेकिन अब आपको स्टेशन पर नजर आने वाला प्रिटेंड चार्ज नहीं नजर आने वाला है। आइए जानते है ऐसा क्यों,

Advertisment

रिजर्वेशन चार्ट छापने का नहीं किया फैसला

आपको बताते चले, रेलवे ने हर ट्रेन की आरक्षित बोगी पर रिजर्वेशन चार्ट, स्टेशन के डिस्प्ले में लगाने वाला चार्ट नहीं छापने का फैसला किया है। इसे लेकर रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पैसेंजर (मार्केटिंग) संजय मनोचा बताते है कि, रेलवे के 17 जोन के प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर को आदेश दिया है कि आरक्षित कोच पर चार्ट चिपकाना तुरंत बंद किया जाए। यही नहीं, चार्ट की प्लेटफार्म पर भी उपयोगिता नहीं रही है। जिसका कारण यह भी है कि, लोगों के पास अब ऑनलाइन ही अपनी सीट की जानकारी पास होती है।

क्षेत्रीय रेलवे को प्रिंटिंग की छूट

यहां पर इतना ही बताया जा रहा है कि, टीटीई को एचएचटी देने के बाद प्रिंटिंग चार्ट की उपयोगिता और नहीं रह गई है। ऐसे में जिन जगहों पर एचएचटी की सुविधा दी गई है, वहां प्रिंटेड रिजर्वेशन चार्ट का उपयोग नहीं किया जाएगा। इसके अलावा रेलवे का मानना यह है कि, चार्ट नहीं छापने से कागज तो बचेगा ही, साथ ही चार्ट तैयार करने के बाद छापने और बोगियों में चिपकाने जैसे काम पर होने वाला खर्च भी बचेगा। टीटीई के पास प्रिंटेड चार्ट की जगह एचएचटी में चार्ट डिस्प्ले रहेंगे, उन्हीं पर चार्ट डिस्प्ले रहेगा।

मिलेगा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा

यहां पर बताया जा रहा है कि, रेलवे के नए नियम की मानें तो, रेलवे के इस फैसले से डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं पर रेलवे अब ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम से यात्रियों के मोबाइल पर ही टिकट, बर्थ समेत पूरी जानकारी भेज रहा है। अगर रिजर्वेशन कन्फर्म नहीं है, तो उसके कन्फर्म होने का मैसेज भी आ जाता है।

Advertisment

railway indian railway news Railway reservation chart Railway reservation status
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें