Indian Railway: रेलवे ने इन रूटों पर बंद किया 16 ट्रेनों का संचालन, जानें क्या है वजह

Indian Railway: रेलवे ने इन रूटों पर बंद किया 16 ट्रेनों का संचालन, जानें क्या है वजहIndian Railway: Railways stopped the operation of 16 trains on these routes, know what is the reason

Indian Railway: रेलवे ने इन रूटों पर बंद किया 16 ट्रेनों का संचालन, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले दिनों में ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल भारतीय रेलवे ने झारखंड, बिहार के साथ पश्चिम बंगाल के बीच चलने वाली कुल 16 ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है। बता दें कि यह सभी ट्रेन मुख्य रुप से अपडाउन ट्रेन थी। जिन्हें रेलवे ने कोरोना काल में कम यात्रियों की संख्या होने के कारण स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

इन ट्रेनों को किया गया निलंबित
भारतीय रेलवे ने कुल 16 ट्रेनों को निलंबित किया है यह सभी ट्रेने मुख्य रुप से अपडाउन ट्रेन हैं। बता दें कि कोरोना काल में इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या कम हो गई थी जिसे देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया और इन ट्रेनों को निलंबित कर दिया है। भारतीय रेलवे ने 22886 टाटा-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस ,12865 हावड़ा-पुरुलिया एक्सप्रे, 12866 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, 22875 खड़गपुर-पुरुलिया इंटरसिटी एक्सप्रेस

18633 रांची-पटना एसी एक्सप्रेस, 22885 लोकमान्य तिलक-टाटा अंत्योदय एक्सप्रेस22861 शालीमार-आद्रा राज्यरानी एक्सप्रेस, 22821 झारग्राम - पुरुलिया बिरसा मुंडा एक्सप्रेस, 22822 पुरुलिया-झारग्राम बिरसा मुंडा एक्सप्रेस, 68644 हिजली-खड़गपुर ईएमयू पैसेंजर, 68643 खड़गपुर-हिजली ईएमयू पैसेंजर, 22876 पुरुलिया-खड़गपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18114 रांची-टाटा इंटरसिटी, 18634 पटना-रांची एसी एक्सप्रेस, 18113 टाटा-रांची इंटरसिटी, 22862 आद्रा-शालीमार राज्यरानी एक्सप्रेस, को स्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article