Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे की नई सौगात, अब जनरल डिब्बे में मिलेगी रिजर्वेशन जैसी खास सुविधा!

Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे की नई सौगात, अब जनरल डिब्बे में मिलेगी रिजर्वेशन जैसी खास सुविधा!Indian Railway: Railway's new gift for passengers, now special facilities like reservation will be available in the general compartment!

Indian Railway: यात्रियों के लिए रेलवे की नई सौगात, अब जनरल डिब्बे में मिलेगी रिजर्वेशन जैसी खास सुविधा!

नई दिल्ली। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है, अब आपको रेलवे कई खास सुविधा देने जा रहा है। जिसके बाद आपको जनरल डिब्बे में भी रिजर्वेशन जैसी सुविधाएं मिल सकेगी। दरअसल कोरोना काल में स्टेशनों में भीड़ को रोकने के लिए रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च किया है। हलांकि इस मशीन की शुरूआत अभी सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के साउथ सेंट्रल रेलवे पर हुई है। तो आइए जानते हैं इस मशीन की खासियत

बायोमेट्रिक टोकन मशीन कैसे करती है काम
भीड़-भाड़ और कोरोना से यात्रियों को सुरक्षित रखने के लिए रेलवे ने बायोमेट्रिक टोकन मशीन लॉन्च की है। इस मशीन पर जनरल डिब्बे में चढ़ते वक्त भारी भीड़ को रोकने में मदद मिलेगी। साथ ही इस मशीन की मदद से स्टेशनों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा सकेगा। यह बायोमेट्रिक टोकन मशीन मुख्य रुप से यात्रियों के लिए टोकन जनरेट करने का काम करेगी। जिसके बाद यात्री अपना टिकट लेकर भीड़-भाड़ से दूर जिस तरह से रिजर्वे डिब्बे में चढ़ते हैं ठीक उसी तरह से जनरल डिब्बे में भी चढ़ सकेंगे। बायोमेट्रिक टोकन मशीन की सुविधा खास तौर पर जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए शुरू की गई है। जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ट्रेन में चढ़ सकेंगे।

मिलेगी यह खास सुविधा
बायोमेट्रिक टोकन मशीन से टिकट लेने पर यात्रियों को कई सुविधा भी मिलेंगे जैसे यात्री स्टेशन पर भीड़ से खुद को सुरक्षित कर सकते हैं। इसके साथ ही स्टेशन पर होने वाले क्राइम चोरी तथा अन्य को भी इस बायोमेट्रिक टोकन मशीन से कंट्रोल किया जा सकता है। दरअसल इस बायोमेट्रिक टोकन मशीन में उन सभी यात्रियों की डिटेल होगी जो जनरल डिब्बे का टिकट लेंगे। ऐसे में अगर सफर के दौरान किसी भी तरह का अपराध होता है तो अपराधी की आसानी से पहचान हो सकेगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article