/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/indian-railway-3.jpg)
नई दिल्ली। अगर आप भी आने वाले 7 दिनों में कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं और टिकट बुक करने वाले हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल आज से आने वाले 7 दिनों तक रेलवे का पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम(पीआरएस (PRS)) बंद रहने वाला है। यह सिस्टमं रोजानी 6 घंटों के लिए बंद रहेगा। बता दें कि इन 7 दिनों तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में डेटा अपग्रेडेशन और ट्रेनों का नंबर फीड करने का काम किया जाएगा। जिसके चलते रात 11.30 से सुबह 5.30 बजे तक ट्रेनों की आरक्षण सेवाएं बंद रहेंगी। इस बीज यात्री ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं करवा पाएंगे। आइए जानते हैं ट्रेनों में यह सिस्टम कब तक बंद रहेगा।
इस दिन बंद रहेगा सिस्टम
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह सिस्टम 14 नवंबर की रात से लेकर 21 नवंबर तक बंद 6 घंटों के लिए बंद रहेगा। यात्री इन 7 दिन रोजाना रात 23:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। बता दें कि कोरोना के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों के आरक्षण प्रक्रिया में बदलाव किए थे। वहीं अब कोरोना मामलों में स्थिरता आने के बाद रेलवे एक बार फइर से ट्रेनों में चलने वाली पुरानी सेवाओं को फिर शुरू करने वाला है। जिसके चलते आने वाले 7 दिनों तक पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम में डेटा अपग्रेडेशन और ट्रेनों का नंबर फीड करने का काम किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us