Indian Railway: अब बिना टिकट कैंसिल किए यात्रा की बदल सकते हैं तारीख, जानिए नियम

Indian Railway: अब बिना टिकट कैंसिल किए यात्रा की बदल सकते हैं तारीख, जानिए नियमIndian Railway: Now the date of travel can be changed without canceling the ticket, know the rules

Indian Railway: अब बिना टिकट कैंसिल किए यात्रा की बदल सकते हैं तारीख, जानिए नियम

नई दिल्ली। कई बार ऐसा देखा गया है कि हम रिजर्वेशन (reservation) करवा लेते हैं लेकिन बाद में हमें रिजर्वेशन की तारीख में बदलाव करना पड़ जाता है जिसके लिए अक्सर हमारे पास एक ही विकल्प रहता है टिकट को कैंसिल (ticket cancellation)करवाने का लेकिन क्या आप जानते हैं। आप टिकट कैंसिल करवाए बिना भी अपनी ट्रन यात्रा को प्रिपोंड या पोस्टपोनेड( ‘Preponed’ या ‘Postponed’) कर सकते हैं। लेकिन आपकों इसके लिए रेलवे द्वारा दिए गए कुछ नियमों का पालन करना होगा।

इस तरह बदल सकते हैं तारीख

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को सेवा दी जाती है कि वह अपने कन्फर्म या वेटिंग टिकट में यात्रा की तारीख को बदल सकते हैं उसके लिए उन्हें टिकट कैंसिल करने की भी जरूरत नहीं है। बता दें कि यात्रा की टिकट में दी गई तारीख में अगर यात्री बदलाव करवाना चाहते हैं तो उन्हें रेलवे को एक निर्धारित शुल्क देना पड़ेगा जिसके बाद वह अपनी सेवाओं में बदलाव करवा सकते हैं। इस शुल्क को देने के बाद यात्री अपनी टिकट में कई तरह के बदलाव करवा सकते हैं जैसे टिकट में दी गई डेस्टिनेशन को चेंज, टिकट में दी गई यात्रा की तारीख को Preponed’ या ‘Postponed’ भी की जा सकती है। इसके अलावा यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन में भी बदलाव करवा सकते हैं। हालांकि इन सुविधाओं में कुछ सुविधा ऑफलाइन है तो कुछ सुविधा ऑनलाइन। इस बात की जानकारी यात्रीगण रेलवे की साइट पर भी जाकर ले सकते हैं।

एक बार ही किया जा सकता है बदलाव

रेलवे द्वारा दी गई सुविधा के अनुसार यात्री बिना कैंसिल के टिकट पर ‘Preponed’ या ‘Postponed’ का बदलाव जरूर कर सकते हैं लेकिन यह बदलाव केवल एक बार ही किया जा सकता है। वहीं यात्रियों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले रिजर्वेशन ऑफिस जाना होगा और अपना टिकट सरेंडर करना होगा। बता दें कि ‘Preponed’ या ‘Postponed’ का बदलाव सिर्फ ऑफलाइन टिकट पर ही दिया जाता है। ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्री इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं।

टिकट को करवा सकते हैं अपग्रेट

यात्रा के दौरान यात्री अपने टिकट को भी अपग्रेड करवा सकते हैं। अगर यात्री की बुकिंग स्लीपर क्लास में हैं और उसे थर्ड AC या सेकेंड AC में अपग्रेड करवाना है इसके लिए यात्रा के दौरान यात्री टीटीई से संपर्क करके अपनी टिकट को अपग्रेट करवा सकते हैं लेकिन उसके लिए यात्री को टीटीई को एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article