/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-03-14-at-12.28.24.jpeg)
Indian Railway News: रेलवे इंदौर से तीन नई ट्रेनें दोबार शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेनें इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस, इंदौर-पुरी हमसफर और इंदौर-लिंगमपल्ली एक्सप्रेस ट्रेन दोबार शुरू होने जा रही है। जानकारी के अनुसार दुरंतो एक्सप्रेस 19 मार्च, लिंगमपल्ली एक्सप्रेस 20 मार्च और इंदौर-पुरी 23 मार्च से चलेगी। बता दें की तीनों ट्रेनें लॉकडाउन के बाद से बंद थीं। रेलवे तीनों ट्रेनों का संचालन नए शेड्यूल के साथ कर रहा है।
ये है तीनों ट्रेनों का नया शेड्यूल
इंदौर-लिंगमपल्ली हमसफर एक्सप्रेस
इंदौर से ट्रेन 20 मार्च से हर शनिवार सुबह 11.15 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर को 1.10 मिनट पर लिंगमपल्ली पहुंचेगी। पहले के शेड्यूल के अनुसार ट्रेन सुबह 7.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.45 बजे पहुंचती थी।
वापसी में लिंगमपल्ली से ट्रेन 21 मार्च से प्रति रविवार रात 9.50 बजे चलकर अगले दिन रात 12.25 बजे इंदौर आएगी। पहले लिंगमपल्ली से ट्रेन रात 9.20 बजे चलकर अगले दिन रात 1.35 बजे इंदौर आती थी।
इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस
मुंबई से ट्रेन 18 मार्च से प्रति गुरुवार, शनिवार रात 11 बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 10.20 बजे इंदौर आएगी।
वापसी में ट्रेन इंदौर से 19 मार्च, शुक्रवार, रविवार रात 9 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंचेगी।
इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस
इंदौर से 23 मार्च से ट्रेन प्रति मंगलवार दोपहर 3 बजे रवाना होगी। अगले दिन शाम 6.45 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन पुरी से 25 मार्च से इंदौर के लिए गुरुवार को ट्रेन रात 12.30 बजे रवाना होगी। तीसरे दिन सुबह 5.40 बजे इंदौर आएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us